Waste To Art Park: गया में आकर्षण का केंद्र बना वेस्टेज टू आर्ट पार्क, 'पूरे राज्य में नहीं है ऐसा कचरा बगीचा'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2669747

Waste To Art Park: गया में आकर्षण का केंद्र बना वेस्टेज टू आर्ट पार्क, 'पूरे राज्य में नहीं है ऐसा कचरा बगीचा'

Waste To Art Park: बिहार के गया में वेस्टेज आर्ट पार्क आजकल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस कचरा पार्क में 10 किलोमीटर के क्षेत्र से लोक पार्क को देखने आ रहे हैं. जिसे कर्मचारियों ने घर, दुकान और विभिन्न तरह के प्रतिष्ठानों से इक्ठ्ठा होने वाले कचरे से बनाकर तैयार किया है. 

गया में आकर्षण का केंद्र बना वेस्टेज टू आर्ट पार्क, 'पूरे राज्य में नहीं है ऐसा कचरा बगीचा'
गया में आकर्षण का केंद्र बना वेस्टेज टू आर्ट पार्क, 'पूरे राज्य में नहीं है ऐसा कचरा बगीचा'

Waste To Art Park: गया: बिहार के गया जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां लोगों के लिए वेस्ट आर्ट पार्क को खोला गया है. गया नगर निगम क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित निगम स्टोर में बनाया गया वेस्टेज आर्ट पार्क लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा हैं. शहर के घर, दुकान और विभिन्न तरह के प्रतिष्ठानों से आने वाले कचरे में तरह-तरह के वेस्टेज को अलग कर जमा किया गया. वहीं, यहां के कर्मचारियों ने ही इक्ठ्ठा होने वाले वेस्टेज से कचरा आर्ट पार्क बना दिया. जिस सामान को कचरा समझ कर लोगों द्वारा सड़कों पर फेंक दिया गया. उसका ही इस्तेमाल इस पार्क को बनाने में उपयोग किया गया है. कहीं टूटे हुए डिब्बे से रेल, टायर और ट्रैक्टर के डाला से सोफा, सेल्फी प्वाइंट, झूला, कैफेटेरिया की तरह कुर्सी टेबल, पार्क के गेट पर रेलवे फाटक की तरह बैरियर, डिब्बों को जोड़कर बड़ा हाथी, टायर से दीवार घड़ी बनाने के साथ पत्थरों का रंग-रोगन कर पहाड़ पर झरना के साथ टायर सोफा भी बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें: CRPF जवान बने देवदूत! जंक्शन पर अचानक यात्री को आया हार्ट अटैक, CPR देकर बचाई जान

लगे हैं रंग-बिरंगे फूल-पौधे
इस पार्क में तरह-तरह के फूल-पौधे भी लगाए गए हैं. इतना ही नहीं डिजाइनिंग पेंट से पार्क परिसर को चकाचक बना दिया गया है. निगम के हर स्तर के कर्मचारी काम निबटाने के बाद यहां आराम करते हैं. यहां पहुंच कर लोग भूल जाते हैं कि कचरे के सामान से इस पार्क को तैयार किया गया है. नगर निगम की इस पहल को लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्क को पब्लिक के लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे और शाम में 4 बजे से 8 बजे रात तक खोल दिया गया है. 

पार्क में नहीं है कोई एंट्री फीस
पहले यह पार्क कर्मचारियों और मजदूर तक ही सीमित था, लेकिन अब यह पार्क लोगों के लिए भी खोल दिया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. पार्क के अंदर जगह-जगह कुर्सियां लगाई गई है. फिलहाल इस पार्क में कोई भी इंट्री फीस नहीं रखा गया है.वहीं, पार्क के संबंध में निगम के कर्मी उदय कुमार ने बताया कि ये हमारा कचरा पार्क के नाम से था, लेकिन वेस्टेज टू आर्ट पार्क है. यहां के साफ सफाई कर्मचारी जब अपना काम करने के लिए वार्ड में जाते थे, तो यहां से हमारे पदाधिकारी लोग बोले कि यहां पर एक ऐसे यूनिक सामान का प्रयोग किया जाए जो कचरा पार्क के नाम से या वेस्टेज टू आर्ट पार्क के नाम से जाना जाए.

ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! 4 सालों से चल रहा मौसी-भतीजे में प्रेम प्रसंग, अब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

राज्य में नहीं है ऐसा कचरा पार्क
इससे पहले भी पार्क बना था और इसको खूबसूरत बनाने के लिए नगर आयुक्त कुमार अनुराग भी यहां आकर देखे और सभी पदाधिकारी भी यहां आकर देखे तो उनको ऐसा लगा कि इसको और खूबसूरत बनाया जाए, तो सभी कर्मचारियों और पदाधिकारी के सहयोग से इस पार्क की खूबसूरती को बढ़ाया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि हम तो कहते हैं कि ये गया के लिए सबसे बड़ा उपलब्धि है और सबसे अच्छा पार्क है. ऐसा पार्क हमारे गया शहर के नगर निगम स्टोर में कहीं और नहीं है. हम तो ये भी कहना चाहेंगे कि बिहार भर में ऐसा कचरा पार्क नहीं होगा. इस पार्क को देखने के लिए 10 किलोमीटर के क्षेत्र से लोग आ रहे हैं. 

इनपुट - प्रिंस सूरज 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;