Mann Ki Baat: बिहार के गया जिले के नूतन नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्यालय में प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 120वें एपिसोड का प्रसारण किया गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.
Trending Photos
Mann Ki Baat: गया: प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 120वें एपिसोड का प्रसारण रविवार, 30 मार्च को गया शहर के नूतन नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्यालय में किया गया. आयोजित कार्यक्रम में पीएम के मन की बात को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और सभी लोगों ने पीएम की मन की बात कार्यक्रम को सफल किया. वहीं, इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला.
ये भी पढ़ें: छोटे भाई को नहीं भाता भैया और पापा का अवैध धंधा, किया विरोध तो दोनों ने कर दी पिटाई
उन्होंने जन औषधि केंद्रों की चर्चा करते हुए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया. प्रधानमंत्री जी ने बताया कि ये केंद्र गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नागरिकों से जल संचय करने की अपील की. उन्होंने बताया कि वर्षा जल संग्रहण और जल के विवेकपूर्ण उपयोग से जल संकट को कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: जिगर के टुकड़े को छोड़ मां ने मौत को लगाया गले,जांच में जुटी पुलिस,ससुराल वालों ने..
इसके अलावा, उन्होंने फिटनेस और योग के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया है. प्रधानमंत्री जी के ये विचार देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को अपनाकर देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में योगदान दें.
इनपुट - जय प्रकाश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!