Garhwa Crime News: गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुदर गांव में 22 वर्षीय बुधनाथ सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरोप है कि उनकी पत्नी ने मुर्गे में जहर मिलाकर उन्हें खिला दिया, जिससे उनकी जान चली गई. यह घटना देशभर में सोनम और राजा रघुवंशी से जुड़ी खबरों के बीच सामने आई है.
Trending Photos
Garhwa News: गढ़वा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति को जहर देकर मार डाला. यह घटना रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुदर गांव की है. पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय बुधनाथ सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनकी पत्नी पर आरोप है कि उसने पहले दो बार खाने में जहर मिलाकर उन्हें मारने की कोशिश की, लेकिन पति ने दोनों बार खाना खाने से मना कर दिया.
तीसरी कोशिश में पति को दिया मौत का निवाला
तीसरी बार पत्नी ने एक नई चाल चली. उसने मुर्गे में जहर मिला दिया, जिसे देखकर पति खुद को रोक नहीं पाए और उसे खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस जांच और विरोधाभासी बयान
घटना की सूचना मिलने पर रंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. पुलिस को दिए अपने बयान में मृतक की पत्नी ने कहा कि उसकी सास उसे रास्ते से हटाने के लिए मुर्गे में जहर मिलाकर उसे मारना चाहती थी, लेकिन गलती से वही जहर मिला हुआ मुर्गा उसके पति ने खा लिया.
यह भी पढ़ें: 'पहली बार शारीरिक संबंध बनाए पटना के...', लड़की ने बॉयफ्रेंड पर लगाया आरोप, FIR दर्ज
सास ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं, मृतक की मां ने अपनी बहू पर जहर देकर बेटे को मारने का आरोप लगाया है. पुलिस उपाधीक्षक रोहित सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पत्नी ही आरोपी निकली है, क्योंकि उसने अपने पति को मारने के लिए कई बार योजनाएं बनाई थीं. यह उसी का शातिर दिमाग था कि मुर्गे में जहर मिलाकर खिलाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
रिपोर्ट: आशीष प्रकाश राजा
यह भी पढ़ें:बिहार के 6 शहरों में बनेंगे मिनी एयरपोर्ट, जानिए नीतीश कैबिनेट के 20 बड़े फैसले
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!