Gopalganj News: गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के भोजली खुर्द गांव में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.
Trending Photos
गोपालगंज: गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात भोजली खुर्द गांव की है, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा था. गांव वालों का कहना है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे और दोनों मानसिक तनाव में रहते थे. बीती रात किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर धारदार हथियार से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांव वालों ने तुरंत इस घटना की सूचना विजयीपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है. भोजली खुर्द गांव में इस दर्दनाक वारदात के बाद शोक और डर का माहौल बना हुआ है.
इनपुट- मदेश तिवारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!