Gumla News: झारखंड के गुमला में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस कारण गुस्साए नशे में धुत पति ने पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है.
Trending Photos
Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला जिले से बड़ी कबर सामने आई है, जहां गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. यह दिल दहला देने वाली घटना घाघरा थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां पति ने पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. यह घटना तेंदार गांव में हुई है, जहां एक पाराशिक्षक पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी है. मृतिका की पहचान 38 वर्षीय सुरुजमुन्नी देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग 1 बजे से 1:30 बजे के बीच पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें: आग से दहल गया देवघर, हर तरफ मची हाहाकार, कई होटलें और दुकानें जलकर खाक
इसी दौरान पारा शिक्षक रामविलास उरांव नशे में धुत होकर आपा खो बैठा और लाठी-डंडे से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल सुरुजमुन्नी को परिजन इलाज के लिए घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां इलाज के दौरान जिसकी मौत हो गई
ये भी पढ़ें: मोबाइल बनी मौत की वजह, पति-पत्नी में विवाद, हसबैंड छोड़ चला दुनिया, जानिए पूरी डिटेल
घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पारिवारिक विवाद और हत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है. पुलिस मामले की हर बिंदू पर मामले की जांच कर रही है.
इनपुट - रणधीर निधि
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!