Gumla Encounter: पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के कमांडर मार्टिन केरकेट्टा को गुमला पुलिस ने देररात हुई मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. मारे गए नक्सली पर 15 लाख का इनाम रखा गया था.
Trending Photos
Gumla Police Killed PLFI Commander Martin Kerketta: झारखंड की गुमला पुलिस ने मंगलवार (05 अगस्त) की देर रात को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 15 लाख के इनामी उग्रवादी और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) कमांडर मार्टिन केरकेट्टा को मुठभेड़ में मार गिराया. मारे गए नक्सली के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार, गुमला एसपी हरिश बिन जमा को सूचना मिली थी कि कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में PLFI का एक उग्रवादी छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में मार्टिन केरकेट्टा मारा गया. इस ऑपरेशन में गुमला जिले की नक्सल क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल), कामडारा थाना और एक अन्य थाना क्षेत्र की पुलिस शामिल थी. मार्टिन केरकेट्टा रेड़मा गांव, कामडारा (गुमला) का निवासी था और पीएलएफआई की केंद्रीय समिति का सक्रिय सदस्य था. दिनेश गोप के गिरफ्तार होने के बाद उसने संगठन की कमान संभाल ली थी.
ये भी पढ़ें- पटना में सुबह-सुबह रोशन शर्मा का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
इस एनकाउंटर पर गुमला के एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में पीएलएफआई का एक उग्रवादी छिपा हुआ है. यह खबर मिलने पर पुलिस ने एक टीम बनाई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस टीम को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मार्टिन केरकेट्टा मारा गया. मारा गया नक्सली मार्टिन केरकेट्टा गुमला जिले के कामडारा क्षेत्र के रेड़मा गांव का रहने वाला था. PLFI चीफ दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद उसे (मार्टिन केरकेट्टा) इस उग्रवादी संगठन की कमान सौंप दी गई थी.
उधर चतरा में टीएसपीसी नक्सलियों को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां पुलिस ने एक नक्सली को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए नक्सली के पास से एक AK-47 के 83 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पिपरवार थाना क्षेत्र के खंधार गांव से नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में चतरा के एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को नक्सली के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद चतरा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक टीम गठित करके उसे गिरफ्तार किया गया. अब पुलिस पकड़े गए नक्सली से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट- रणधीर
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!