Gumla News: झारखंड के गुमला में महिला विकास मंडल घाघरा का 17वां वार्षिक महाधिवेशन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय सांसद सुखदेव भगत उपस्थित हिए. जहां उन्होंने महिलाओं के विकास और उत्थान की बातें कही.
Trending Photos
Gumla News: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा के जलका रोड में महिला विकास मंडल घाघरा का 17वां वार्षिक महाधिवेशन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि उन्होंने संसद में सरना धर्म कोड और गुमला को रेल लाइन से जोड़ने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आजीविका से जोड़ने के लिए नए महिला मंडलों के गठन और प्रत्येक महिला मंडल को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया. सांसद ने कहा कि मड़ुआ (रागी) की मांग देश-विदेश में तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने महिलाओं से पारंपरिक खेती अपनाने का आह्वान किया और उदाहरण दिया कि पहले लोग नागड़ा माटी का उपयोग करते थे, जिसे अब बड़ी कंपनियां मुल्तानी मिट्टी के नाम से ऊंचे दामों पर बेच रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं किसी सी वोटर सर्वे को नहीं जानता हूं' BJP सांसद के बयान से सियासत में मची सनसनी
अंधविश्वास और शराब से दूरी
उन्होंने डायन-बिसाही जैसी कुरीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अक्सर विधवाओं और कमजोर महिलाओं की संपत्ति हड़पने के लिए उन्हें गलत आरोपों का सामना करना पड़ता है. साथ ही, उन्होंने समाज को शराब से दूर रहने का भी संदेश दिया.
महिला मंडल विकास कार्य
महिला विकास मंडल की अध्यक्ष संतोषी देवी ने बताया कि वर्तमान में प्रखंड के 120 गांवों में 1179 महिला मंडल सक्रिय हैं, जो सरकारी विभागों, अनुसंधान केंद्रों और बैंकों के सहयोग से ग्रामीण विकास में योगदान दे रही हैं. उन्होंने महिला विकास मंडल की आगामी कार्ययोजना को भी प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया का पापी नर्सिंग होम! डिलीवरी के वक्त लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत
स्टॉल का निरीक्षण
सांसद सुखदेव भगत ने महिला मंडलों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी, प्रखंड प्रमुख सविता देवी, बीडीओ दिनेश कुमार, अरुण पांडेय, अगस्तीन महेश कुजूर, अनिरुद्ध चौबे, अलका कुमारी, अभिनंदन, जितेंद्र, रोशन, चंचल सहित हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
इनपुट - रणधीर निधि
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!