Corona In Bihar: पटना में मंगलवार (27 मई) को कोविड के 6 नए मरीज मिले हैं. मरीजों में पटना एम्स के डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्साकर्मी शामिल हैं. इसके बाद बिहार सरकार अलर्ट हो गई है.
Trending Photos
Corona In Bihar: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) बड़ी तेजी से फैल रहा है. कोरोना अब बिहार भी पहुंच चुका है. मंगलवार (27 मई) को बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का बम फटा. पटना एम्स के डॉक्टर और नर्स के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से NMCH, PMCH, IGIMS जैसे बड़े अस्पताल अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी बड़े अस्पतालों में बेड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने पटना के प्रमुख अस्पतालों जैसे- PMCH, NMCH और न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में कोरोना के विशेष जांच केंद्र बनाए हैं. इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडलीय अस्पतालों में जांच के निर्देश दिए गए हैं. इन सभी जगहों पर रैपिड किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है. पटना के IGIMS में 14 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा ICU में कोरोना मरीजों के लिए 3 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. IGIMS के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा अस्पताल में पूरी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि IGIMS में अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है. अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मी की हर परिस्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी के बिहार दौरे पर कोरोना का संकट, PM से मिलने वालों का होगा कोविड टेस्ट
उन्होंने लोगो को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है. अच्छी बात यह है कि बिहार के अन्य जिलों में अभी तक कोरोना के मामले नहीं आए हैं. बता दें कि पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर, एक महिला नर्स और एक कर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों का इलाज एम्स के सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. एनएमसीएच में भी दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पटना के आरपीएस मोड़ पर रहने वाले एक 42 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. पीड़ित ने सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर कोविड टेस्ट कराया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!