Jamui News: एक साथ 3 शिक्षकों की गई नौकरी, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2716655

Jamui News: एक साथ 3 शिक्षकों की गई नौकरी, जानिए पूरा मामला

Jamui News: जमुई में शिक्षा विभाग ने एक साथ तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई विभाग ने फर्जी दस्तावेज के मामले में की है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि 13 से 17 मई 2024 के बीच प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए इन तीनों शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन यह अनुपस्थित रहे. 

जमुई में फर्जी दस्तावेज मामले में एक साथ तीन शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त
जमुई में फर्जी दस्तावेज मामले में एक साथ तीन शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त

Jamui/जमुई: बिहार के जमुई जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. यह पूरा मामला फर्जी दस्तावेज से जुड़ा है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की तरफ से फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग ने फर्जी सर्टिफिकेट पर काम कर रहे तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है.

इसे लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा के तीन प्रखंड शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. शिक्षा विभाग ने इस विद्यालय में पदस्थापित रविंद्र कुमार, रवि गोपाल कुमार और अनु कुमारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही उन्हें किए गए वेतन भुगतान की रिकवरी का भी आदेश दिया गया है. 

दरअसल, इन सभी शिक्षकों ने साल 2024 में सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जिसमें उनके प्रमाण पत्र को डुप्लीकेट पाया गया है. इसके बाद इसके सत्यापन के लिए उन्हें कई बार बुलाया गया. लगातार बुलाए जाने के बाद भी शिक्षक अनुपस्थित रहे. इसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से यह कार्रवाई कर दी गई है. इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी की तरफ से पत्र जारी किया गया है.

कई बार कोशिश के बावजूद नहीं हुआ संपर्क
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि 13 से 17 मई 2024 के बीच प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए इन तीनों शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन यह अनुपस्थित रहे. इसके बाद इन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया. फिर भी तीनों शिक्षक उपस्थित रहे. इन्हें पत्र भेजा गया, स्पीड पोस्ट किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाने के कारण इनके ऊपर यह कार्रवाई की गई है. 

यह भी पढ़ें:MMS लीक पर सालों बाद त्रिशा कर मधु का बड़ा खुलासा, बोलीं- 'रूममेट ने...'

उन्होंने बताया कि इन तीनों को जो स्पीड पोस्ट किया गया, वह भी उनके गांव का गलत पता होने के कारण लौट कर वापस आ गया. जिसके बाद नियोजन समिति की बैठक में इन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और इन तीनों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है. जमुई में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ विभाग की यह बड़ी कार्रवाई सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें:त्रिशा कर मधु का ये वीडियो केवल 32 सेकेंड का, लेकिन मार्केट में तबाही पूरी है!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;