Kaimur News: हरियाणा के दूल्हे की बिहार में दुल्हन किडनैप, पूरा मामला सुनकर उड़ गए होश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2801184

Kaimur News: हरियाणा के दूल्हे की बिहार में दुल्हन किडनैप, पूरा मामला सुनकर उड़ गए होश

Kaimur News: दुल्हन किडनैपिंग का पूरा मामला ठगी का निकला. हरियाणा के पृथला गांव निवासी सुरेश कुमार अपने साले पवन कुमार की शादी के लिए बिहार आया था, लेकिन यहां ठगी का शिकार का हो गया.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Kaimur Dulhan Kidnap: बिहार में दुल्हन किडनैपिंग का एक और मामला सामने आया है. हाल ही में दरभंगा और सारण जिले से दुल्हन के किडनैप होने के मामले आए थे. ताजा मामला कैमूर से सामने आया है. यहां हरियाणा से आया दूल्हा अपनी दुल्हन को ससुराल नहीं ले जा सका. रास्ते में ही कुछ बदमाशों ने दुल्हन को किडनैप कर लिया. लुटेरों ने दूल्हे के पास से नकदी और जेवरात भी छीन लिए. दुल्हन किडनैप हो जाने मामले ने हड़कंप मचा दिया. हालांकि, जब ससुराल पक्ष को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. 

दरअसल, हरियाणा के पृथला गांव निवासी सुरेश कुमार ने अपने साले पवन कुमार की शादी बिहार के कैमूर जिले में तय की थी. साले की शादी कराने के लिए उसने बिचौलिया गिरोह को डेढ़ लाख रुपये दिए थे. पवन कुमार ने कैमूर के चैनपुर में शादी रचाई और दुल्हन को लेकर अपने घर जा रहा था. एनएच 219 पर गेहुअनवा नदी के पास दूल्हा और उसके परिजनों की गाड़ी को बदमाशों न जबरन रोककर जेवर और पैसे छीन लिए. यही नहीं बदमाश दुल्हन को भी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. जब पूरा मामला खुला तो पता चला कि इस शादी में वे लोग ठगी का शिकार का हो गए. 

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

सुरेश ने बताया कि वह अपने साले पवन कुमार (दूल्हा) की शादी रचाने के लिए चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगावां में आए थे. चैनपुर प्रखंड के ही एक गांव की लड़की से शादी करने की बात फोन पर तय हुई थी. खरिगावां में 13 जून की रात को महज एक घंटे में शादी संपन्न हो गई. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने ऑटो मंगाकर दुल्हन के साथ उन्हें पंडित दीनदयालय उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना कर दिया, लेकिन वो तीन किमी की दूरी पर जैसे ही पहुंचे बदमाश उन्हें लूट लिए और दुल्हन को भी अपने साथ लेते गए. उन्हें बाद में पता चला कि उक्त लोग शादी कराने के नाम पर लुटेरों का गिरोह संचालित करते हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;