Kaimur News: बिहार के कैमूर को सीएम नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान जमनिया ककरैत गंगाजल उद्भव योजना का घोषणा किया था, जो 528 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इस योजना को अगले 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा.
Trending Photos
Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान जमनिया ककरैत गंगाजल उद्भव योजना का घोषणा किया था, जो 528 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा. यह लगभग 11 किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइप से पानी को उत्तर प्रदेश के जमनिया से कैमूर जिले के रामगढ़ में स्थित कर्मनाशा नदी में ला कर खेतों की सिंचाई की जाएगी. इस योजना को अगले 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी सावन कुमार ने कार्यस्थल पर पहुंच कर पदाधिकारी के साथ योजना का जायजा लिया. इसके बन जाने से 10 हजार हेक्टेयर में खेतों की सिंचाई होगी. जिसमें- दुर्गावती, रामगढ़ और नुआंव के प्रखंड शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार! चाचा ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, फिर हुआ फरार
कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा जमनिया ककरैत गंगाजल उद्भव योजना का घोषणा किया गया था. घोषणा के एक हफ्ते के अंदर 25 फरवरी को कैबिनेट से इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. उसी का निरीक्षण आज किया जा रहा है. कैसे करमनासा नदी में गंगा नदी का पानी लाया जाएगा, जिससे कि किसानों के खेतों की सिंचाई होगी.
ये भी पढ़ें: भीषण सड़क दुर्घटना! बस-ट्रक की सीधी भिड़ंत, 9 सिपाही घायल
बता दें कि 2500 एचपी का मोटर और 2.1 डायमीटर पाइप को लेते हुए 10.8 किलोमीटर में बिछा कर गंगाजल को कैमूर में लाया जाएगा, जिससे 10 हजार हेक्टेयर में रामगढ़, दुर्गावती और नुआंव तीन अंचल के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा. नया पंप 2500 एचपी का लगेगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी पैसों का दुरुपयोग, बिजली के खंभों और तार के बीच अजीबोगरीब सड़क का निर्माण
कैमूर में पानी तीन रूप में आएगा. पहला लरमा पंप कैनाल का पानी जाएगा, दूसरा कर्मनाशा नदी में पानी छोड़ा जाएगा और तीसरा एक्जिस्टिंग नहर में डालेंगे. इस योजना पर 528 करोड़ 44 लाख रुपए खर्च की जा रही है. इस कार्य को लगभग 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा. शुरू में गंगाजल लोगों के पीने के लिए आता था, लेकिन आज खेतों की सिंचाई भी गंगाजल से की जाएगी.
इनपुट - मुकुल जायसवाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!