बकरी चराने के लिए बच्चियां तालाब में डूबी, तीन की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2841482

बकरी चराने के लिए बच्चियां तालाब में डूबी, तीन की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस

कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव में तीन मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. पांच बच्चियां बकरी चराने निकली थीं और बारिश में भीगने के बाद नहाने तालाब गईं. नहाते समय तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं. शोर मचाकर दो बच्चियों ने गांव वालों को बुलाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

तीन की मौत
तीन की मौत

कैमूर: कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब गांव की पांच बच्चियां बकरी चराने के लिए बाहर निकली थीं. इस दौरान बारिश की हल्की फुहार शुरू हो गई, जिससे सभी बच्चियां भीग गईं. इसके बाद सभी पास के एक तालाब में नहाने चली गईं.

नहाने के दौरान अचानक तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं. तालाब के किनारे मौजूद दो अन्य बच्चियों ने जब अपने साथियों को डूबते देखा तो घबराकर शोर मचाया और दौड़ते हुए गांव में सूचना देने पहुंचीं. लेकिन जब तक ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मृत बच्चियों की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना में वकील हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, बेटी के प्रेमी ने ही कराया मर्डर

घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. सकरौली के ग्रामीण दिनेश कुमार और कमलेश चौहान ने बताया कि सभी बच्चियां बकरी चराने गई थीं और हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने भी मौके पर पहुंचकर शोक जताया और अंचल अधिकारी के फोन रिसीव नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से पूरे सकरौली गांव में कोहराम मचा हुआ है.

इनपुट- नरेंद्र जयसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;