Kaimur Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर, 4 की मौत... मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2732729

Kaimur Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर, 4 की मौत... मचा कोहराम

Kaimur Accident News: बिहार के कैमूर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है.

कैमूर सड़क हादसे में 4 की मौत
कैमूर सड़क हादसे में 4 की मौत

Kaimur Accident News: बिहार के कैमूर में तेज रफ्तार बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, घटना भभुआ मोहनिया मुख्य पथ के परसियां गांव के पेट्रोल पंप के पास का है. जानकारी के मुताबिक, सभी युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी है. कहा जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर भभुआ के तरफ से गांव के लिए आ रहे थे, तभी परसियां पेट्रोल पंप के पास मोहनिया की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: Patna: वाहन चेकिंग के दौरान भारी बवाल, गांववालों ने पुलिसवालों पर किया हमला

इस घटना में मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, बताया गया कि टक्कर इतना जोरदार था कि इसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी थी. वहीं घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी भभुआ थाना की पुलिस को दी गई. जहां मौके पर दल बल के साथ पहुंचे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

इसके अलावा पुलिस ने घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया, जहां बीच रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई, इस पूरे मामले पर मंत्री प्रेम कुमार ने डीएम और पुलिस कप्तान को फोन लगाकर तत्काल सरकार की तरफ से पीड़ित के परिवार को मदद पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखदायक है और मृतकों की आत्मा को शांति मिले.

इनपुट- नरेंद्र जयसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;