Kaimur News: कैमूर से एक फर्जी शिक्षक जाली प्रमाण पत्रों के सहारे पिछले 11 साल से नौकरी कर रहा था. उसने नौकरी लेते समय सिक्किम विश्वविद्यालय गंगटोक का प्रमाण पत्र दिया था, जो कि जांच में फर्जी पाए गए है.
Trending Photos
Kaimur Fake Teacher: बिहार के कैमूर से एक फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जाली प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी पायी थी और पिछले 11 साल से फर्जी शिक्षक बना हुआ था. घटना मोहनिया प्रखंड के मिडिल स्कूल बघिनी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में पिछले 11 साल से फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक अविनाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनका प्रमाण पत्र सिक्किम विश्वविद्यालय गंगटोक का था जो फर्जी प्रमाण पत्र जांच में पाया गया है.
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया थाना अंतर्गत बघीनी कला गांव से एक शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है. इसमें निगरानी विभाग द्वारा एक जांच समर्पित किया गया था और उन्हीं के द्वारा एक कांड दर्ज कराया गया है मोहनिया थाना में. उसका सत्यापन कर अविनाश कुमार पिता उमेश चौधरी ग्राम - बघिनी कला थाना मोहनिया के रहने वाले हैं. जो मिडिल स्कूल बघिनी में 2014 से शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. उनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. जिसके आधार पर निगरानी विभाग द्वारा आवेदन दिया गया था केस दर्ज किया गया और कांड सत्य पाया गया है इसके पश्चात उनकी गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें- जमीन कब्जा करने पहुंचे राजद नेता को ग्रामीणों ने पीटा, 10 हजार इनाम की घोषणा
आरोपी की पहचान बघिनी कला के रहने वाले उमेश चौधरी के बेटे अविनाश कुमार के रूप में हुई है, जो मिडिल स्कूल बघिनी में 2014 से शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. उनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है, जिसके आधार पर निगरानी विभाग द्वारा आवेदन दिया गया था. केस दर्ज किया गया और कांड सत्य पाया गया है. इसके पश्चात उनकी गिरफ्तारी हुई है.
रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!