बैंकॉक और थाईलैंड के फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी का दरबार, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन-पूजन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2707225

बैंकॉक और थाईलैंड के फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी का दरबार, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन-पूजन

Kaimur News: बिहार के कैमूर में स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. भारी संख्या में लोग माता के दर्शन और पूजा के लिए आ रहे हैं. माता के दरबार को बैंकॉक और थाईलैंड से आए 10 प्रकार के फूलों से सजाया गया है. 

 

बैंकॉक और थाईलैंड के फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी का दरबार
बैंकॉक और थाईलैंड के फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी का दरबार

Kaimur News: विश्व प्रसिद्ध देश के प्राचीनतम मंदिरों में से एक मां मुंडेश्वरी धाम में आज चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. माता के दरबार को बैंकॉक और थाईलैंड से मंगाए गए 10 प्रकार के फूलों से सजाया गया है, जो कि एक आकर्षण का केंद्र दिख रहा है. यहां अष्टमी की रात लाखों श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन और पूजन कर अपनी मनोकामना मांगी. मां मुंडेश्वरी का दरबार प्रतिदिन सूर्योदय के समय खुलता है और सूर्यास्त के समय बंद हो जाता है, लेकिन दोनों नवरात्र के समय अष्टमी की पूरी रात मंदिर खुली रहती है. जहां देश-विदेश के श्रद्धालु आकर मां के सामने अपनी याचना कर मनोकामना मांगते हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मां मुंडेश्वरी दरबार में भारी संख्या में पुलिस बल, मुंडेश्वरी मंदिर धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य को तैनात किया गया है. जहां धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह, भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार खुद मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात दिखे. 

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में बना बिहार का पहला फिल्म सिटी,मुंबई से पहुंचे कलाकारों ने शुरू की शूटिंग

जानकारी देते हुए मां मुंडेश्वरी मंदिर धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महा अष्टमी के दिन मंदिर में निशा पूजा होती है. पूरी रात मंदिर खुली रहती है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं. 12:00 बजे रात्रि में निशा पूजा होती है. अभी तक 50 हजार दर्शनार्थियों ने माता का दर्शन कर लिया है. अभी हजारों गाड़ियां नीचे फंसी हुई हैं, सभी लोगों को मां का दर्शन कराने के बाद नीचे के भी लोगों को दर्शन कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 10वीं की छात्रा से संबंध बनाने को बेकरार था BPSC शिक्षक, मौका देख कर लिया किडनैप...

उन्होंने आगे बताया कि मां मुंडेश्वरी के दरबार को बैंकॉक और थाईलैंड से मंगाए गए फूलों से सजाया गया है. यह 10 प्रकार की फुल विदेश से मनाया गया है. वहीं, भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मां मुंडेश्वरी का मंदिर है. साल में दो रात माता का दरबार रात में भी खुला रहता है. निशा पूजा की रात माता का दरबार खुला रहता है. भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत पब्लिक है, फिर भी हम लोग सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं. जो आम लोग आ रहे हैं, हर जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है. लोग अभी शांति से आ रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं. अभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. मुझे विश्वास है कि अच्छे से लोग दर्शन करके अपने-अपने घर जाएंगे. 

इनपुट - मुकुल जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;