कैमूर में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई! रास्ता पूछने पर ट्रैक्टर चालक की पिटाई, काटा चालान, आधे घंटे तक सड़क रहा जाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2719984

कैमूर में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई! रास्ता पूछने पर ट्रैक्टर चालक की पिटाई, काटा चालान, आधे घंटे तक सड़क रहा जाम

Kaimur News: बिहार के कैमूर में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई देखने को मिला है, जहां रास्ता पूछने पर पहले ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई की फिर उसका चालान काटा. इस दौरान आधे घंटे तक सड़क जाम रहा. 

कैमूर ट्रैफिक पुलिस
कैमूर ट्रैफिक पुलिस

Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले में ट्रैफिक पुलिस की गुंडई देखने को मिली है. चांदनी चौक मोहनिया पर आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दरअसल, एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से चांदनी चौक मोहनिया का एक रूट पूरी तरह से जाम कर दिया, इस जाम में यात्री बस सहित छोटे-बड़े कई वाहन फंस गए. उसका आरोप था कि वह भभुआ से ट्रैक्टर पर गेहूं लोड कर बाजार समिति मोहनिया जा रहा था. इसी दौरान उसने एक सिपाही से पूछा कि किस रास्ते से जाए, उसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसकी डंडे से पिटाई कर दी गई और 500 रुपये का चालान भी काट दिया गया. ट्रैक्टर चालक द्वारा आरोपी ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगभग आधे घंटे तक चांदनी चौक मोहनिया पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा, जिस कारण कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गया. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस अपना वाहन लेकर वहां से भाग निकले. वहीं, ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर चालक की पिटाई नहीं हुई है. बल्कि, नो एंट्री जोन में घुसने के कारण उसका चालान काटा गया है.

ये भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’? हिंदू लड़की को बुर्का पहनाकर शादी करने कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक

जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक प्रभु कुमार पटेल ने बताया कि भभुआ से ट्रैक्टर पर गेहूं लोड कर बाजार समिति मोहनिया जा रहे थे. जब चांदनी चौक मोहनिया पहुंचे तो एक ट्रैफिक पुलिस से पूछे सर किधर से जाना है, तो वह सीधे जाने के लिए बोले. मैं जैसे ही आगे जाने लगा डबल स्टार लगाए हुए संतोष कुमार मेरे ऊपर एक डंडा मार दिए, जो मेरे हाथ पर लगा और वो मुझपर 500 रुपये का फाइन भी काट दिए. हम लोग ट्रैक्टर से चांदनी चौक को जाम किए हैं. चाहते हैं कि जो फाइन काटा गया है, उसका भरपाई हो और आगे से किसी को परेशानी नहीं हो.

ये भी पढ़ें: दिव्यांग किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत, अब कैसे होगी 6 बच्चों की परवरिश?

ट्रैफिक पुलिस सुनील कुमार ने बताया कि जनता स्वतंत्र है जाम करने के लिए, जाम जानबूझकर लगाया गया है. ट्रैक्टर वाला नो एंट्री में घुसा था, उसका हम फाइन काटे हैं. इसी को लेकर उन लोगों द्वारा जाम लगाया गया है. मेरे द्वारा पिटाई नहीं की गई है. यह गलत आरोप है. 

इनपुट - मुकुल जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;