Kaimur News: बिहार के कैमूर में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप है.
Trending Photos
Kaimur: कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. मृतक की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव के स्वर्गीय गोपाल नारायण पांडे के 40 वर्षीय पुत्र संजय शंकर पांडे बताया जा रहा है. शराब के नशे में परिवारजनों से मारपीट करने की सूचना डायल 112 को मिली थी. डायल 112 उनके घर से पड़कर ले गई थी. जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस कस्टडी में मौत हुई है. शव के गर्दन के ऊपर और पैर में हल्के जख्म के निशान पाए गए हैं.
जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई अजय शंकर पांडे ने बताया कि मेरा भाई संजय शंकर पांडे अपने परिवार वालों के साथ घर पर मारपीट कर रहे थे. जिसकी सूचना हमने डायल 112 को दिया तो पुलिस पहुंचकर उनको गिरफ्तार कर थाने ले गई. यह शराब के नशे में भी थे. इसके बाद शाम को 5:30 बजे सूचना मिला की डेथ हो गई है. पुलिस कि लापरवाही के कारण घटना घटी है हम लोगों को न्याय चाहिए.
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिला था कि करमचट थाना क्षेत्र के ठुकरहट गांव के संजय शंकर पांडे अपने परिवार वालों के साथ शराब के नशे में मारपीट कर रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वह अपनी पुत्री के साथ मारपीट कर रहे थे. पुत्री को पर उपचार करने के लिए परिजन अस्पताल ले गए फिर पुलिस इनको गिरफ्तार कर थाना ले गई. अस्पताल के जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. फिर थाना लेकर आई. जहां का अचानक तबियत बिगड़ने लगा उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:BPSC Exam HC Verdict: नहीं होगी BPSC की दोबारा परीक्षा, हाईकोर्ट में अर्जी खारिज
परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराई जाएगी. पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी होगी, मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
सदर अस्पताल भभुआ के चिकित्सक डॉ विनय कुमार ने बताया कि करमचट पुलिस द्वारा कर्मचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव के संजय शंकर पांडे को अस्पताल लाया गया था. जब जांच किया गया तो उनकी डेथ पहले हो चुकी थी. गर्दन से थोड़ा ऊपर और पैर में हल्के जख्म के निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा.
रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल
यह भी पढ़ें:'प्यास तन के बुझा जा', निरहुआ से ये कैसी डिमांड कर रही मधु शर्मा?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!