Bihar News: कैमूर में एक बहू ने अपने ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया. बहू ने पुलिस को बताया कि ससुर उसके साथ संबंध बनाना चाहता था. इस वजह से उसके मार डाला.
Trending Photos
Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के कुछीला थाना क्षेत्र के मुखरांव गांव में एक बहू ने अपने ही ससुर को चाकू मार कर हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने जांच के दौरान बहू को गिरफ्तार कर जब पूछताछ शुरू किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. बहू के बताए अनुसार, ससुर उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाह रहा था, जिस कारण वह चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर डाली.
वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. मृत व्यक्ति की पहचान कैमूर जिले के कुछीला थाना क्षेत्र के मुखरांव गांव के 50 वर्षीय रामाशीष बिंद के रूप में हुई है.
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि मुखरांव गांव के राम आशीष बिंद का डेड बॉडी गांव के बधार से पुलिस ने बरामद किया था. शरीर के प्राइवेट पार्ट के पास और चेहरे पर चाकू से गोदने के निशान मिले थे. पुलिस ने जब जांच करना शुरू किया तो उनकी बड़ी बहू ने ही चाकू से गोदकर उनकी हत्या करने की बात सामने आई.
यह भी पढ़ें: 67 जगह, 670 पुलिस जवान संभाल रहे मोर्चा, मंदिर तोड़ने का मुद्दा गरमाया,बंद रहेगा शहर
एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि ससुर की हत्या के आरोप में बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहू अपने मायके गई हुई थी. ससुर उसे लाने के लिए गया और खेतों की तरफ ले गया. जहां वह संबंध बनाना चाह रहा था. संबंध बनाया या नहीं यह स्पष्ट नहीं है. जिससे नाराज होकर बहू ने चाकू से उसके प्राइवेट के पास और चेहरे पर वार कर हत्या कर दिया. बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल
यह भी पढ़ें:पटना में सोनू यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, फुल एक्शन में बिहार पुलिस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!