'वो पागल...', सिंदूर दान के समय दूल्हे का हिला हाथ, दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2792932

'वो पागल...', सिंदूर दान के समय दूल्हे का हिला हाथ, दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार

Kaimur Latest News: बिहार के कैमूर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां शादी के सिंदूर दान की रस्स के दौरान दूल्हा का हाथ हिल गया और इसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की ने कहा कि लड़का पागल है.

कैमूर में लड़की ने दूल्हे को पागल बता शादी करने से किया इनकार
कैमूर में लड़की ने दूल्हे को पागल बता शादी करने से किया इनकार

Kaimur News: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव में चेनारी थाना क्षेत्र के बगाढ़ी गांव के शिवबच्चन बिंद का पुत्र हीरा कुमार बारात लेकर शादी करने आया हुआ था. द्वार पूजा की रस्मे पूरी कर ली गई, बरनेत चढ़ा दिया गया. जब सिंदूर दान की बारी आई तो लड़के का सिंदूर करने के समय हाथ नहीं उठा तो लड़की और उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया. 

लड़की ने कहा कि दूल्हा पागल है, मैं इससे शादी नहीं कर सकती. फिर डायल 112 को सूचना मिली. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनों पक्षों को भभुआ थाना जाने का सलाह दिया. थाना दोनों पक्ष पहुंचे काफी देर तक मान मनौवल और समझौता होता रहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में दूल्हे को बिना दुल्हन के बैरन वापस लौटना पड़ा .

लड़के पक्ष के परिजन ने बताया सिंदूर दान के समय हाथ हिलने पर लड़की ने लड़के को पागल बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोग लड़के पछ से पैसा की मांग करने लगे. फिर पुलिस आई थाना बुलाई थाना पर आए हुए हैं.

यह भी पढ़ें:कतर में खेसारी ने 'ले ले आई कोका कोला' पर किया तगड़ा डांस,याद आ गया 3 साल पुराना गाना

लड़के के पिता ने बताया एक लाख रुपए में शादी तय हुआ था, हमको 90 हजार रुपए नगद मिला था. जिसमें 30 हजार रुपए का गहना खरीदे 20 हजार रुपए का साड़ी, 10 हजार रुपए का डीजे और बाकी पैसे का छोटे वाहन से बारात लेकर आए हैं. जिसमें सारा पैसा खर्च हो गया. हम शादी करने को तैयार है, लेकिन वे लोग शादी नहीं कर पैसा मांग रहे हैं.

रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल

यह भी पढ़ें:सच में जलवा पैदा करने की मशीन हैं खेसारी! कतर की राजधानी में दोहा में 'जलजल' ला दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;