Katihar Baal Sudhar Griha: बाल कैदी आश्रय गृह की लोहे की ग्रिल काटकर फरार हो गए. इनमें से 3 को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, 3 अभी तक फरार हैं. दूसरी ओर बाल सुधार आश्रय गृह ने पुलिस में इस घटना की शिकायत नहीं दर्ज कराई है.
Trending Photos
Katihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. यहां जिला प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित बाल आश्रय गृह से 6 बच्चे भाग निकले. जिनमें से 3 बच्चों को डंडखोरा प्रखंड के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया, लेकिन बाकी बचे 3 बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना सोमवार (14 जुलाई) की रात डेढ़ बजे के बाद हुई थी. बताया जा रहे है कि बाल कैदी लोहे की ग्रिल काटकर भागे थे. जानकारी के मुताबिक, बाल आश्रय गृह की ओर से अभी तक इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं एएसपी कटिहार अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिलने पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी.
घटना को लेकर बताया जाता कि बाल आश्रय में सभी बच्चे खाना खाकर सोने चले गये थे. बाल आश्रय के सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. देर रात 6 बाल कैदी बाल आश्रय की ग्रिल काटकर भाग गए. इसकी सूचना सहायक थाने को दी गई. इसी बीच छानबीन के क्रम में भागे हुए 6 में से तीन बाल कैदी को डंडखोरा के पास बरामद कर लिया गया. सूचना पर बाल संरक्षण इकाई के ही पदाधिकारी व बाल सुधार गृह के प्रबंधन कमिटी के लोगों मौके पर पहुंचे और तीन बाल कैदियों को बरामद किया.
ये भी पढ़ें- हिजाब पहनकर स्कूल आने पर मारपीट और हिंदू छात्राओं से अलग बैठाने का आरोप
बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार, बाल सुधार गृह से 6 बाल कैदियों के भागने की घटना के बारे में पुलिस को आवेदन दिया गया था. इसी बीच छानबीन के दौरान 3 बाल कैदियों की बरामदगी भी हो गई है. जिसकी वजह से पुलिस की बाल सुधार गृह से दोबारा आवेदन मांगा गया है. मंगलवार (15 जुलाई) की रात करीब 9 बजे तक नया आवेदन नहीं मिलने के कारण पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. सूत्र के अनुसार एएसपी कटिहार अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिलने पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट- रंजन कुमार