Katihar News: एसपी ने दिलाई नवनियुक्त सिपाहियों को शपथ, पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की पुलिस में भागीदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2823222

Katihar News: एसपी ने दिलाई नवनियुक्त सिपाहियों को शपथ, पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की पुलिस में भागीदारी

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए 491 नवनियुक्त सिपाहियों को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपे गए. समारोह में उत्साह, जोश और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.

कटिहार न्यूज़
कटिहार न्यूज़

Katihar News: कटिहार पुलिस के इतिहास में 1 जुलाई का दिन एक नए अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जब जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए 491 नवनियुक्त सिपाहियों को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में उत्साह, जोश और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. इस नियुक्ति की सबसे खास बात रही कि इनमें 258 महिला सिपाही शामिल हैं, जिनकी बड़ी संख्या ने समारोह की शोभा तो बढ़ाई ही, साथ ही यह भी संदेश दिया कि अब पुलिसिंग केवल शक्ति का नहीं, संवेदना का भी प्रतीक बनेगी. महिला सिपाहियों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि अब कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: विपक्ष को समय नहीं दे रहा चुनाव आयोग, लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश

शपथ के साथ मिला जिम्मेदारी
समारोह की अगुवाई कर रहे एसपी वैभव शर्मा ने सभी नवचयनित सिपाहियों को कर्तव्य, ईमानदारी, सेवा और सुरक्षा की शपथ दिलाई. उन्होंने नए जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब उनकी असली परीक्षा मैदान में होगी, जहां उन्हें जनता की सुरक्षा के साथ-साथ कानून की गरिमा बनाए रखनी होगी.

गर्व और आत्मविश्वास का माहौल
कटिहार पुलिस लाइन परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. नवसिपाहियों को एक-एक कर मंच पर बुलाकर नियुक्ति पत्र दिए गए, और हर तरफ से तालियों की गूंज ने माहौल को गर्व और आत्मविश्वास से भर दिया. समारोह में सीनियर पुलिस अधिकारी, चयनित जवानों के परिजन और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

बताते चलें कि यह दिन न केवल नवसिपाहियों के लिए एक नया आगाज़ था, बल्कि कटिहार पुलिस के भविष्य के लिए भी एक मजबूत आधारशिला साबित हुआ. अब देखना यह होगा कि ये नए जवान आने वाले समय में कानून-व्यवस्था को किस तरह नई मजबूती प्रदान करते हैं. इस ऐतिहासिक दिन ने यह संदेश दिया कि जब जोश, होश और निष्ठा एक साथ चलते हैं, तो सुरक्षा की जिम्मेदारी और अधिक मजबूत हो जाती है.

इनपुट- रंजन कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;