Katihar Accident: ट्रैक्टर से टकराई बारातियों से भरी स्कॉर्पियो, 8 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2744391

Katihar Accident: ट्रैक्टर से टकराई बारातियों से भरी स्कॉर्पियो, 8 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

Katihar Accident News: बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां बारातियों से भरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कटिहार सड़क हादसा
कटिहार सड़क हादसा

Katihar Accident News: बिहार के कटिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना घटी है. बताते चले कि पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी प्रखंड दिबड़ी बाजार से कटिहार जिले के कुरसेला थाना अंतर्गत कौशकीपुर आ रही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और चांदपुर सड़क के समीप सड़क किनारे खड़ी मक्का से लदी ट्रैक्टर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बारातियों से भरी स्कार्पियो सवार कुल 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 'दारू पीना पर्सनल चॉइस, बॉर्डर से आता है स्मैक, हम क्या करें?': JDU नेता मनीष वर्मा

वहीं 8 मौतों के अलावा इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज कर और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने हायर सेंटर पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. वहीं सूचना के बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायलों और मृतक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंची थी. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बारातियों से भरी तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी मक्का से लदी ट्रैक्टर से टकरा गई. 

बता दें कि भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और दो की ही हालत गंभीर है. घटना की विशेष जानकारी ली जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है. फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सभी मृतक पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी प्रखंड दिबड़ी बाजार के रहने वाले बताएं जा रहे हैं.

इनपुट- रंजन कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;