0621-2266055 पर कॉल कीजिए और तुरंत इलाज लीजिए, 24×7 रहता है खुला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2708616

0621-2266055 पर कॉल कीजिए और तुरंत इलाज लीजिए, 24×7 रहता है खुला

Muzaffarpur Latest News: मुजफ्फरपुर में AES को लेकर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. यहां पर एक कॉल पर पूरी जानकारी मिलेगी. रात हो या दिन हर समय स्वस्थ विभाग की ओर से जारी टेलिफोन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. ईलाज से लेकर एंबुलेंस तक की जानकारी मिलेगी.

 मुजफ्फरपुर में AES को लेकर कंट्रोल रूम तैयार
मुजफ्फरपुर में AES को लेकर कंट्रोल रूम तैयार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी के साथ एईएस (AES) का खतरा बढ़ने लगा है और मरीज भी सामने आने लगे हैं. वहीं, इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. AES के मामले की पूरी जानकारी देने के लिए सदर अस्पताल परिसर में AES नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां टोल फ्री नंबर पर कॉल करके AES से जुडी जानकारी ले सकते हैं. 

सदर अस्पताल परिसर में साथ ही अगर एम्बुलेंस नहीं मिले तो उसकी व्यवस्था भी यहां से की जाती है. AES नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर - 18003456629 के साथ 0621-2266056, 0621-2266055 पर कॉल कर सकते हैं. ये 24×7 खुला रहता है.

मुजफ्फरपुर में इस साल अबतक 7 मरीजों में AES की पहचान हुई. हालांकि, सभी ठीक हो के घर जा चुके हैं और इस कंट्रोल रूम से जो बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं उनकी भी हालत पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है, फिर भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. 

यह भी पढ़ें:भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ICU में भर्ती! क्या सच में हालत नाजुक? जानें सच

जिले में अधिकारियों की तरफ से कई गांवों में संध्या चौपाल लगाया जा रहा हैं. लोगों को AES को लेकर जागरूक किया जा रहा हैं. इसके साथ ही आशा और जीविका दीदी को अपने-अपने गांव और टोलो मोहल्लों के छोटे-छोटे बच्चों के माता पिता को जागरूक किया जा रहा है, अगर बच्चों में किसी तरह का चमकी से संबंधित लक्षण नज़र पड़े तो जीविका दीदी और आशा की मदद ले और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने का काम करें.

रिपोर्ट: मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें:बिहार के इन 19 जिलों में आंधी-तूफान, बिजली और बारिश की संभावना, पटना के लिए अलर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;