Muzaffarpur News: सोने की बिस्किट... करोड़ों के गहने, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2751738

Muzaffarpur News: सोने की बिस्किट... करोड़ों के गहने, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया. बताया जा रहा है कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया है.

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए छपरा रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया है. इसकी कीमत खुले बाजार में करीब 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इतना ही नहीं सोने के साथ तीन तस्कर हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं. डीआरआई टीम के मुताबिक सोने को ट्रॉली बैग में कपड़ों के अंदर बेहद चतुराई से छिपाकर ले जाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव की तबीयत खराब! पहुंचे हॉस्पिटल, जानें हेल्थ अपडेट

जानकारी के मुताबिक, तस्कर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंची, टीम ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से भारी मात्रा में सोने के बिस्किट और गहने बरामद हुए. पूछताछ में तस्करों ने कबूला कि विदेशी सोना नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते लाया गया था. इसके बाद इसे मुंबई के सर्राफा बाजार में खपाया जाना था. बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर अबतक कई बार नेपाल से सोना लाकर उसे मुजफ्फरपुर होते हुए मुंबई पहुंचा चुके हैं.

ऐसे में शक जताया जा रहा है कि इस नेटवर्क का संबंध अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोहों से भी हो सकता है. अबतक कि जांच में यह सामने आया है कि तस्कर मुंबई में सोने के आभूषण की दुकानों से जुड़े हुए हैं. यह उनका कोई पहला प्रयास नहीं था. तस्करों के मोबाइल से भी सुराग मिले हैं, जिसमें तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क, सहयोगी और संभावित ग्राहक के नंबर और चैट रिकॉर्ड मिले हैं. डीआरआई अब इन जानकारियों के आधार पर सोना तस्करी के इस रैकेट से जुड़े अन्य बड़े तस्करो की तलाश में जुट गई है.

इनपुट- मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;