बिहार के कई जिलों में लगातार बाढ़ का कहर देखा जा रहा है, कई नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया हैं. मुजफ्फरपुर जिले के सरैया इलाके से होकर गुजरने वाली गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया हैं. तेज बहाव से कई जगहों पर बांध का कटाव होने लगा है, जिससे लोग दहशत में है.
Trending Photos
बिहार के कई जिलों में लगातार बाढ़ का कहर देखा जा रहा है, कई नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया हैं. मुजफ्फरपुर जिले के सरैया इलाके से होकर गुजरने वाली गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया हैं. तेज बहाव से कई जगहों पर बांध का कटाव होने लगा है, जिससे लोग दहशत में है. रतनपुर डीही गांव के समीप बांध में अचानक कटाव शुरू हो गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. रात के अंधेरे में लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. लोगों ने बताया कि कटाव की कोई चेतावनी नहीं थी और ना ही प्रशासन के तरफ से कोई तैयारी की गई थी.
हलांकि स्थिति को देखते हुए खुद ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला और बांध पर जाल और मिट्टी का बोरी रख कर बांध के कटाव को रोकने की कोशीश की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का कार्य को शुरू किया गया हैं. सैंड बैग से बांध का युद्ध स्तर पर मरम्मत किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें:जिस सड़क को बनाने का किया था वादा, उसी पर जाम में फंसे विधायक, वायरल हुआ वीडियो
ग्रामीणों ने बताया कि अगर वे तुरंत पहल नहीं करते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. कटाव इतनी तेजी से हो रहा था कि बांध के धंसने का खतरा मंडराने लगा था. गांव के कई हिस्सों में पानी घुसने की आशंका बनी हुई है. कई परिवारों ने तत्काल घर खाली करना शुरू कर दिया है और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल इसी समय गंडक नदी का जलस्तर बढ़ता है, लेकिन उसके बावजूद समय रहते कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते. ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा कि जब तक बांधों की नियमित निगरानी और सुदृढ़ीकरण नहीं होगा,तब तक हर साल इस तरह की आपदा का खतरा बना रहेगा. फिलहाल प्रशासन की निगरानी में मरम्मत कार्य जारी है, लेकिन ग्रामीणों में अब भी भय का माहौल है.
इनपुट: मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!