Nalanda Latest News:सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने को लेकर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष को सोहसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. AIMIM जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर को खासगंज इलाके से किया गया है.
Trending Photos
Nalanda News: मोहर्रम पर्व के मद्देनजर नालंदा जिला पुलिस प्रशासन और साइबर सेल पूरी तरह सतर्क नजर आ रहे हैं. किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में सोहसराय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले मे एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शमीम अख्तर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को फेसबुक पर एक लाइव वीडियो की सूचना मिली थी. वीडियो की गहन जांच करने पर पाया गया कि इसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें की गईं थीं.
डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शमीम अख्तर को गिरफ्तार कर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रशासन ने इस बार मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियम और शर्तें लागू की हैं. उन्हीं के तहत ताजिया जुलूस की अनुमति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की जताई इच्छा, लालू यादव को लिखा पत्र
बता दें कि जिलाध्यक्ष ने मोहर्रम के जुलूस को लेकर फेसबुक लाइव के माध्यम से भड़काऊ भाषण दिया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो की जांच कर गिरफ्तारी की. वही इस गिरफ्तारी से उन असामाजिक तत्वों को एक कड़ा संदेश जाएगा जो अक्सर फेसबुक पर आकर इस तरह की ओछी हरकत करते हैं.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
यह भी पढ़ें:कांग्रेस-केजरीवाल आमने-सामने, 'बिहार में आप का वजूद नहीं'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!