Nalanda Murder: बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. बताया जा रहा है कि पिछले 14 घंटे में दो हत्याओं से जिले में सनसनी फैल गई है.
Trending Photos
Nalanda Murder: बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने 14 घंटे के भीतर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दी गई है. ताज़ा मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुडाडी गांव का है, जहां देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सिक्कू उर्फ शिव कुमार प्रसाद के रूप में की गई है.जानकारी के अनुसार, यह हत्या पूर्व में चली आ रही आपसी रंजिश और जमीन विवाद का परिणाम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: 17 मई को शादी हुई, 25 मई को दुल्हन प्रेमी संग फरार, पति के पैरों तले खिसकी जमीन
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लगभग छह महीने पहले इसी विवाद में एक युवक फंटूश कुमार को गोली मारी गई थी, जिसकी इलाज के दौरान पटना के एनएमसीएच अस्पताल में मौत हो गई थी.आशंका जताई जा रही है कि उसी घटना का बदला लेने के लिए यह दूसरी हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर हिलसा अंचल के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तिवारी, करायपरसुराय और हिलसा थाना की पुलिस टीम के साथ पहुँचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
यह भी पढ़ें: 17 मई को शादी हुई, 25 मई को दुल्हन प्रेमी संग फरार, पति के पैरों तले खिसकी जमीन
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. स्वजनों की मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
इनपुट- ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!