Nalanda Love Affair Matter: बताया जा रहा है कि मौसेरे भाई पर प्रेमिका के परिवार वालों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हालांकि, परिवार वालों ने प्रेम-प्रसंग में हुई घटना से इनकार किया है.
Trending Photos
Nalanda Crime News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. दिल दहलाने वाली यह घटना अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के लखनू बीघा से सामने आई है. मृतक का नाम प्रीतम कुमार बताया जा रहा है, जो पंजाब के लुधियाना से नालंदा में अपने मौसी के घर आया था. बताया जा रहा है कि मृतक अपने मौसेरे भाई की प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. इस दौरान लड़की के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया. मौसेरे भाई पर प्रेमिका के परिवार वालों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
पीड़ित परिवार ने बताया कि प्रीतम कुमार लुधियाना में रहता है और वह पिछले कुछ दिनों से अपनी मौसी के घर चूलहारी गांव आया हुआ था. रविवार (01 जून) की देर शाम वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए चुल्हारी गांव से लखनुबिगहा गांव गया हुआ था. तभी लखनू बीघा गांव के पास कुछ बदमाशों ने प्रीतम कुमार एवं चंदन कुमार पर ऊपर चाकूओ से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में परिवार वालों के द्वारा सभी को इलाज के लिए बिहार शरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान प्रीतम कुमार की मौत सोमवार की सुबह हो गई. जबकि चंदन कुमार का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- आशिक मिजाज मास्टर साहब ने स्कूल में ही बना लिया बेडरूम! महिला टीचर के साथ वीडियो आया
परिवार वालों ने प्रेम-प्रसंग में हुई घटना से इनकार किया है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी नुरुल हक घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करेगी. नालंदा जिले में अपराध इतना चरम पर है कि पिछले 72 घंटे के अंदर में तीन लोगों की हत्या हो चुकी हैं, जिसमें दो लोग की गोली मारकर और एक की चाकू मार कर हत्या की गई है.
रिपोर्ट- ऋषिकेश
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!