Nalanda News: कर्ज के बोझ तले दबे परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. परिवार के मुखिया ने भी दम तोड़ दिया है. अब परिवार में सिर्फ छोटा बेटा जिंदा बचा है, क्योंकि उसने जहर को नहीं खाया था.
Trending Photos
Nalanda Mass Suicide Case: बिहार के नालंदा जिले से एक डराने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 लाख कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार ने आत्महत्या कर ली. परिवार के मुखिया ने अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ मिलकर जहर खा लिया. इस घटना में पत्नी, बच्चियों और बेटे की पहले ही मौत हो गई थी, अब मुखिया ने भी दम तोड़ दिया. इस तरह से एक हंसता-खेलता परिवार सूदखोरों के जाल में फंसकर समाप्त हो गया. बताया जाता है कि परिवार में आर्थिक तंगी थी. वहीं महाजन कर्ज को लेकर दबाव बना रहे थे. इससे परेशान होकर पूरे परिवार ने जहर खाकर जान दे दी.
मृतक धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सोनी देवी, बेटी दीपा, बेटी अरिका और बेटा शिवम कुमार की मौत पहले हो चुकी थी. जबकि धर्मेंद्र कुमार का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. देर रात उसकी भी मौत हो गई. अब इस परिवार में सिर्फ छोटा बेटा सत्यम कुमार जीवित है, जिसने जहर को समय रहते फेंक दिया था. इस कारण से उसकी जान बच गई. इस घटना ने पूरे नालंदा जिले को झकझोर दिया है. वहीं इस घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने की मां की गला दबाकर हत्या, पत्नी को भी उतार चुका था मौत के घाट
इस घटना के पीछे जमीनी विवाद की भी बात सामने आ रही है. मृतक धर्मेंद्र कुमार का अपने ही गोतिया से जमीनी विवाद चल रहा था. मृतक धर्मेंद्र कुमार की मां कुसुम देवी ने बताया कि परिवार पर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था. उन्होंने बताया कि वे लोग अपने घर की छत पर थे. तीन-चार दिनों से कुछ लोग सुबह-शाम घर पर आकर गाली-गलौज कर रहे थे और पैसा नहीं देने पर मारपीट करने की धमकी दे रहे थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!