शहद में मिलाया जहर, फिर पूरे परिवार को खिलाया, लेकिन छोटे बेटे ने दिया फेंक, समझिए 4 लोगों की मौत मिस्ट्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2846433

शहद में मिलाया जहर, फिर पूरे परिवार को खिलाया, लेकिन छोटे बेटे ने दिया फेंक, समझिए 4 लोगों की मौत मिस्ट्री

Nalanda Latest News: कर्ज में डूबे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान मां और पुत्र की मौत हो गई. दो पुत्री की दी रात हो मौत हो गई थी. कुल चार लोगों की मौत हो गई. पिता का इलाज जारी है.

एक परिवार खत्म, कैसे बचा छोटा बेटा? (File Photo)
एक परिवार खत्म, कैसे बचा छोटा बेटा? (File Photo)

Nalanda/नालंदा: कर्ज का बोझ और उत्पीड़न, जब बर्दाश्त नहीं कर सका परिवर, तब सभी ने खाया मीठा जहर और फिर सादा के लिए सो गए. बिहार के नालंदा के एक परिवार के 4 लोगों की मौत की कहानी कुछ यही बता रही है. जहां शहद में जहर मिलाकर परिवार सभी लोगों को खिला दिया गया. जिसमें से चार सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, छोटा बेटा बच गया. चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों उठाया परिवार ने ये खौफनाक कदम?

आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान
दरअसल, नवादा जिले में आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान एक परिवार पर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. कर्जदारों के लगातार उत्पीड़न से तंग आकर परिवार के पांच सदस्यों ने शहद में जहर मिलाकर खा लिया, जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस हृदय विदारक घटना में 2 पुत्री दीपा और अरिका की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, मां सोनी देवी और पुत्र शिवम कुमार ने भी सुबह ही दम तोड़ दिया. 

परिवार के चार सदस्यों की मौत, छोटा बेटा बचा
परिवार के मुखिया धर्मेंद्र कुमार अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. धर्मेंद्र के चार बच्चों में से तीन अरिका, दीपा और शिवम अब इस दुनिया में नहीं हैं. गनीमत रही कि सबसे छोटे बेटे सत्यम कुमार ने जहर फेंक दिया और उसकी जान बच गई. यह दुखद घटना घर के बाहर हुई, जहां पूरे परिवार ने एक साथ जहर को खाया.

​यह भी पढ़ें: नालंदा में 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की मौत, परिवार आर्थिक तंगी से था परेशान

घटना के पीछे की वजह को जानिए
बताया जा रहा है कि घटना के पीछे गहरा आर्थिक संकट और कर्ज का भारी बोझ सामने आ रहा है. धर्मेंद्र कुमार कपड़े की दुकान चलाते थे. उन्होंने महाजनों से भारी कर्ज ले रखा था. परिवार वालों का कहना है कि कर्जदार लगातार उनके घर आकर गाली-गलौज करते थे, जिससे धर्मेंद्र कुमार गहरे तनाव में थे. समाज में बदनामी के डर से उन्होंने यह भयावह कदम उठाया.

रिपोर्ट: ऋषिकेश

यह भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड: हिरासत में लिए गए 5 अपराधी, पुलिस और STF एक्शन में जुटी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;