Bihar Crime: बढ़ते अपराध पर गरमाई सियासत, तेजस्वी के आरोपों पर BJP नेता सुनील कुमार का पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2830594

Bihar Crime: बढ़ते अपराध पर गरमाई सियासत, तेजस्वी के आरोपों पर BJP नेता सुनील कुमार का पलटवार

Bihar Crime: बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज हो गई है. खासकर महागठबंधन इसे चुनावी मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. तेजस्वी यादव लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

बिहार में बढ़ते अपराध पर गरमाई सियासत
बिहार में बढ़ते अपराध पर गरमाई सियासत

Bihar Crime: बिहार में इन दिनों कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सियासी तापमान चढ़ता जा रहा है. राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर महागठबंधन हमलावर है. खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव न सिर्फ बयानबाज़ी कर रहे हैं, बल्कि अपराध के आंकड़ों को दर्शाते हुए बाकायदा 'क्राइम बुलेटिन' भी जारी कर रहे हैं, जिससे सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा सकें.

यह भी पढ़ें: जब नेताओं-अधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद, तो पूर्व मंत्री ने 10 लाख देकर बनवाया नाला

तेजस्वी के इन हमलों पर बिहार सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्री और भाजपा नेता डॉ. सुनील ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी के आरोपों को खारिज करते हुए तंज भरे लहजे में कहा, 'अगर किसी के मन में अपराध करने की प्रवृत्ति है, तो उसे कोई नहीं जान सकता. न मैं, न कोई और. बिहार के 12 करोड़ लोगों के मन में क्या चल रहा है, इसका अंदाज़ा लगाना असंभव है'.

डॉ. सुनील ने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपराध पर लगातार कार्रवाई कर रही है. 'बड़े-बड़े अपराधियों का एनकाउंटर हो रहा है, और जो अपराध कर रहे हैं, उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है'. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा, 'एक समय था जब 1 अण्णे मार्ग से फिरौती मांगी जाती थी. लेकिन आज बिहार उस अराजकता के दौर से बाहर निकल चुका है. यही नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की पहचान है'.

दरअसल, बिहार में अपराध को लेकर जारी राजनीतिक घमासान अब चुनावी रंग लेने लगा है. एक तरफ तेजस्वी यादव इसे सरकार की विफलता साबित करने में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा इसे विपक्ष का 'दोहरे मापदंड' वाला प्रोपेगेंडा बता रही है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी जोर पकड़ सकता है, खासकर जब राज्य में चुनावों की आहट तेज हो रही है.

इनपुट- ऋषिकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;