Nalanda News: बारिश ने खोल दी स्मार्ट सिटी योजना के दावों की हकीकत, कीचड़ में तब्दील हुआ सीएम नीतीश का गृह जिला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2813603

Nalanda News: बारिश ने खोल दी स्मार्ट सिटी योजना के दावों की हकीकत, कीचड़ में तब्दील हुआ सीएम नीतीश का गृह जिला

Nalanda News: नालंदा के बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 अंतर्गत बैगनाबाद मोहल्ले की सड़कों और गलियों की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है. लंबे समय से सड़क मरम्मत नहीं होने के कारण यह इलाका अब कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नालंदा न्यूज़
नालंदा न्यूज़

Nalanda News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में स्मार्ट सिटी योजना के तमाम दावों की हकीकत एक बार फिर बारिश में सामने आ गई है. बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 स्थित बैगनाबाद मोहल्ले की सड़कों और गलियों की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि पूरा इलाका कीचड़ में तब्दील हो गया है. बारिश के पानी और गंदगी के चलते स्थानीय लोगों का आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है. अब तो हाल यह है कि लोग बीमार भी पड़ रहे है. मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले आठ महीनों से सड़क की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.

यह भी पढ़ें: जेसीबी... हाईवा, ग्रेडर मशीन और जनरेटर को अपराधियों ने फूंका, कई वाहनों को जलाया

अब तो हालात ऐसी है कि रोजाना किसी न किसी को फिसलकर गिरना पड़ता है. कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. स्थानीय लोगों ने जब नगर निगम से शिकायत की तो जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर डाल दी गई. इस दोहरी जिम्मेदारी के खेल में जनता त्रस्त हो चुकी है और उनमें भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में सीवरेज कार्य के कारण सड़कें और गलियां जर्जर हो गई हैं, वहां जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में पीसीसी ढलाई का काम पहले से ही चल रहा है. बैगनाबाद वार्ड 29 की सड़क की स्थिति को प्राथमिकता में रखा गया है और जल्द ही इसे सुधार कर आमजन के चलने लायक बनाया जाएगा.

इनपुट- ऋषिकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;