Bihar News: जदयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक के घर एसपी भारत सोनी ने छापेमारी की. एसपी ने यह कार्रवाई भारी मात्रा में हथियार होने की सूचना पर की. बताया जा रहा है कि छह घंटों से छापेमारी चल रही है.
Trending Photos
Nalanda News: बिहार के नालंदा में जदयू नेता के घर एसपी ने छापेमारी की. बुधवार को जदयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक के घर एसपी भारत सोनी ने छापेमारी की. ये कार्रवाई जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह वर्तमान जेडीयू नेता अकबर मल्लिक के घर पर नालंदा पुलिस ने की. दोनों आरोपी सगे भाई हैं और उन पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप है.
बताया जा रहा है कि पूर्व में अकबर मल्लिक ठगी दंगा और आर्म्स एक्ट में जेल की हवा खा चुका है, जिसके कारण अकबर मल्लिक को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. बैगनाबाद इलाके में यह छापेमारी करीब छह घंटे तक चली, जिसमें भारी मात्रा में हथियार होने की सूचना मिली है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
छापेमारी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (SP) भारत सोनी कर रहे थे, उनके साथ सदर डीएसपी, सोहसराय, लहेरी और बिहार थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. एसपी भारत सोनी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाबर मल्लिक और अकबर मल्लिक के पास अवैध हथियारों का जखीरा मौजूद है. इसी आधार पर एक विशेष टीम गठित कर दोनों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ें:'कहां छुपे हैं तेज प्रताप यादव, क्यों बाहर नहीं आते?' अनुष्का के भाई का बड़ा सवाल
एसपी ने यह भी संकेत दिया कि इस कार्रवाई के दायरे में उन सभी लोगों को लाया जा रहा है, जो इस गिरोह से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता डॉ धनंजय देव ने बताया कि बाबर मलिक जदयू में किसी पद पर नहीं है, लेकिन वह जदयू पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. मगर, अकबर अली फिलहाल पार्टी में कोई भी पद पर नहीं है. अपराधी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार में ना तो निर्दोष फसता है और ना ही दोषी बचता है.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
यह भी पढ़ें:बिहार में रुसी आर्मी के लिए तैयार हुए सेफ्टी शूज, रूस के लिए कंटेनर रवाना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!