Nalanda News: मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही बीमार पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था, पावापुरी बीम्स अस्पताल में बह रहा पानी!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2781403

Nalanda News: मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही बीमार पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था, पावापुरी बीम्स अस्पताल में बह रहा पानी!

Nalanda News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में स्थित पावापुरी बीम्स अस्पताल में पानी बह रहा है. ऐसे में मानों कि वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.

पावापुरी बीम्स अस्पताल नालंदा
पावापुरी बीम्स अस्पताल नालंदा

Nalanda News: बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वे अधिकारियों को ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार और सजग रहने के निर्देश भी दे रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर, नालंदा जिले स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान एवं विज्ञान संस्थान (बीम्स), पावापुरी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. ज़ी मीडिया की टीम ने जब इस सरकारी अस्पताल की जमीनी हकीकत की पड़ताल की, तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं है. अस्पताल की व्यवस्था मानो भगवान भरोसे चल रही है. 

यह भी पढ़ें: सवर्ण और SC-ST के बाद अब मछुआरों की बारी, बिहार सरकार ने खेला बड़ा सियासी पासा!

हल्की बारिश के बाद ही अस्पताल के बरामदों और गलियारों में पानी भर जाता है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दीवारों से टपकते बरसात का पानी अस्पताल की जर्जर स्थिति को साफ दर्शाता है. अस्पताल में मरीजों को उचित देखभाल नहीं मिल पा रही है. कई मरीज खुले बरामदे में पड़े हुए हैं, तो उनके परिजन फर्श पर सोने को मजबूर हैं. वीडियो में यह भी देखा गया कि परिजन खुद हाथ से पंखा झेलकर मरीजों को राहत देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकारी दावों और जमीनी हकीकत में गहरा अंतर साफ नजर आता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में ही स्वास्थ्य व्यवस्था की यह हालत राज्य सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करती है. 

यह भी पढ़ें: इनामुल हक और असरफ अली की नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस पर उठ रहे सवाल, जानिए पूरा मामला

अब सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास कर रही हो, लेकिन ज़मीनी स्तर पर संबंधित विभागों के कुछ अधिकारी और कर्मचारी ही इन कोशिशों को विफल कर रहे हैं. हालांकि, मंत्री डॉ. सुनील ने हाल ही में सरकारी डॉक्टरों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह चेतावनी सिर्फ बयान तक सीमित रह जाएगी या वास्तव में अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा.

इनपुट- ऋषिकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;