Palamu News: रेलवे के कन्स्ट्रक्शन साइट और कोल परियोजनाओं में काम करने वाली कंपनियां उग्रवादियों के निशाने पर हैं. पलामू के सदर थानाक्षेत्र के सिंगरा स्थित कन्स्ट्रक्शन कैंप अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया.
Trending Photos
रांची/पलामू: झारखंड के पलामू में एनएच 39 पर फोरलेन रोड कन्स्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने साइट पर कई राउंड फायरिंग की है. इस फायरिंग में पलामू के सतबरवा थाना अंतर्गत रजडेरवा गांव का निवासी विक्रम सिंह नाम का एक मजदूर पीठ में गोली लगने से घायल हुआ है. उसे पलामू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि ये अपराधी पलामू के सदर थानाक्षेत्र के सिंगरा स्थित कन्स्ट्रक्शन कैंप के पास सुबह 5:30 बजे बाइक से आए और टेंट में सो रहे मजदूरों को निशाना बनाकर फायरिंग की. इससे कैंप में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. सूचना पर कंपनी के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से गोलियों का खोखा बरामद किया गया है.
माना जा रहा है कि यह वारदात रंगदारी की मांग को लेकर अंजाम दी गई है. वारदात के पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ है या फिर किसी उग्रवादी संगठन का, यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
दरअसल, झारखंड में सड़क एवं रेलवे के कन्स्ट्रक्शन साइट और कोल परियोजनाओं में काम करने वाली कंपनियां उग्रवादियों और आपराधिक गिरोहों की सॉफ्ट टारगेट बनी हुई हैं. पिछले तीन वर्षों में राज्य में ऐसे हमलों की 40 से अधिक वारदात हुई है. 23-24 जून की रात को हथियारबंद अपराधियों ने हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर हमला किया था. उन्होंने दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक के अलावा ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया था.
यह भी पढ़ें:बेखौफ बदमाशों ने ज्वेलर्स को मार डाला, सनसनीखेज वारदात से व्यापारियों में दहशत
एक जून को हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था. उन्होंने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो वाहनों में आग लगा दी थी और कई राउंड फायरिंग की थी. गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया था. हजारीबाग जिले में ही 19-20 मार्च की रात सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लि.) की न्यू बिरसा परियोजना में भी हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. उन्होंने एक पेलोडर मशीन को जला दिया था, जबकि दो पेलोडर मशीनों और तीन हाईवा गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. अपराधियों ने परियोजना स्थल पर काम में लगे कर्मियों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी, जिससे सीसीएल का एक कर्मी जख्मी हो गया था.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:Muzaffarpur: लापता शिक्षक का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!