Tulsi Bhuiyan Encounter: नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर, 12 घंटे तक चला पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2775420

Tulsi Bhuiyan Encounter: नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर, 12 घंटे तक चला पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़

Tulsi Bhuiyan Encounter: पिछले 12 घंटे से चल रहे मुठभेड़ में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर हो गया है.

नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर
नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर

Tulsi Bhuiyan Encounter: झारखंड के पलामू के हुसैनाबाद के महूडंड इलाके में पिछले 12 घंटे से चल रहे मुठभेड़ में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर हो गया है. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने एक SLR राइफल और मैगजीन समेत किया सामान बरामद किया है. वहीं इस मुठभेड़ में 15 लाख के ईनामी नितेश यादव समेत अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की आशंका जताई जा रही है. मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख के ईनामी नितेश का दस्ता इलाके में घूम रहा है, जिसके बाद पूरी कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर दिखे 20 से ज्यादा ड्रोन! दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन तक अलर्ट पर

पलामू एसपी ने बताया कि कार्रवाई में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. वहीं इस एनकाउंटर के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, एएसपी राकेश सिंह समेत अन्य पुलिस और सीआरएफ (CRPF) के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है, वह पांडु थाना के नईया और हुसैनाबाद के बरवाही के बीच मौजूद है. दो पहाड़ियों के बीच घने जंगलों में 15 लाख का इनामी नक्सली नितेश यादव अपने साथी 10 लाख के इनामी संजय गोदराम, ठेगन मियां, तुलसी भुइयां एवं अन्य साथियों के साथ पनाह लिए हुए था. 

बता दें कि दो पहाड़ियों के बीच में एक छोटी नदी है, जहां पर यह मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ बीते दिन सोमवार की शाम शुरू हुई थी, जो मंगलवार की सुबह जारी रही है. आखिरकार लगातार चले रहे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर हो गया है.

इनपुट- श्रवण कुमार सोनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;