School New Timings: बिहार में आज से स्कूलों का समय बदला.सुबह 6:30 बजे से स्कूल का संचालन होगा 6.30 बजे विद्यालय शुरू होने का समय निर्धारित है. प्रार्थना होने के बाद पहला पीरियड 7 बजे से शुरू हो जाएगा. सुबह 9 बजे से 40 मिनट का मध्यांतर होगा.
Trending Photos
Bihar School New Timings: बिहार में 7 अप्रैल दिन सोमवार से स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है. अब से बच्चों को स्कूल जाने के लि सुबह जल्दी तैयार होना होगा. इतना ही नहीं शिक्षकों को भी सुबह आज से जल्द उठना होगा और स्कूल पहुंचना होगा. बिहार के शिक्षा विभाग ने यह निर्णय गर्मी की वजह से स्कूलों में टाइमिंग को बदला है. अब स्कूलों का संचालन सुबह 6 बजकर 30 मिनट से होगा. बच्चों को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से पहले छुट्टी दे दी जाएगी.
शिक्षा विभाग ने 4 अप्रैल, 2025 दिन शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. सरकारी स्कूलों में नया टाइम टेबल 7 अप्रैल से 1 जून तक लागू रहेगा. बिहार शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ने शुक्रवार को सरकारी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया था. जारी आदेश में स्कूल खुलने का समय सुबह 6 बजकर 20 मिनट तय किया गया है.
स्कूल में प्रार्थना के बाद पहला क्लास सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इसके 9 बजे से 40 मिनट का ब्रेक मिलेगा. कुल 6 क्लास के बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर छात्रों की छुट्टी कर दी जाएगी. वहीं, शिक्षकों की छुट्टी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बाद होगी.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह और पलक वर्मा के बीच पक रही 'सड़िया' वाली खिचड़ी!
बता दें कि बिहार में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दक्षिण बिहार में पिछले कुछ दिनों में पारा 40 डिग्री को पार कर गया था. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है. ऐसे में शिक्षक संघ और अभिभावक लगातार स्कूल के समय में बदलाव की मांग कर रहे थे. इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें:'सईया जी घरे नाहीं आयो', पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने की नवरात्रि पूजा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!