चारा घोटाला के 950 करोड़ की होगी वापसी! रिकवरी के लिए कोर्ट जाएगी बिहार सरकार-सूत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2697292

चारा घोटाला के 950 करोड़ की होगी वापसी! रिकवरी के लिए कोर्ट जाएगी बिहार सरकार-सूत्र

Fodder Scam Case News: चारा घोटाला मामला में नई जानकारी सामने आई है. अब बिहार सरकार घोटाले में 950 करोड़ की वापसी के लिए कोर्ट जाएगी. इसके लिए बिहार सरकार CBI और इनकम टैक्स से चर्चा करेगी. सूत्रों ने ये जानकार दी.

लालू प्रसाद यादव (File Photo)
लालू प्रसाद यादव (File Photo)

Fodder Scam Case: बिहार में चारा घोटाला मामले से पूरे राज्य की सियासत हिल गई थी. इसी मामले में राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने सजा भी दी है. अब चारा घोटाला मामले में नया अपडेट सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, बिहार सरकार चारा घोटाला के 950 करोड़ रुपये की वापसी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. साथ ही नीतीश सरकार इनकम टैक्स, सीबीआई से भी चर्चा करेगी. 

दरअसल, बिहार में 27 जनवरी 1996 को चारा घोटाला मामला सामने आया था. इस मामले में साढ़े 9 अरब रुपये के चारा घोटाले की चर्चा होती रही है. इस चारा घोटाले को 29 साल हो गए है. हालांकि, इसकी गूंज बिहार की सियासत में आज भी सुनाई देती है. अब बिहार सरकार इस मामले में फिर से सक्रियता दिखाई है. सूत्रों के अनुसार, सरकार पैसों की वापसी चाहती है.

ध्यान दीजिए कि पटना हाईकोर्ट ने मार्च 1996 में चारा घोटाला केस की जांच सीबीआई को सौंपा था, तब सीबीआई को गबन किए गए रुपए को सरकार के अकाउंट में वापस कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी थी. घोटाला करने वालों की संपत्ति को जब्त करते पैसे वसूला जाना था. मगर, 29 साल बीत गए अभी तक एक भी रुपया बिहार सरकार पास वापस नहीं आया है. चारा घोटाला के आरोपियों से घोटाले के 950 करोड़ रुपये संपत्तियों को जब्त कर नीलाम करके वसूलना था.

यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से इस्तीफा देंगे मनीष कश्पय, देंगे गिरफ्तारी

बता दें कि इन 29 सालों में कई अफसर और नेता जांच के घेरे में आए. साथ ही जेल भी गये. कई तो सजायाफ्ता भी हो गये. मगर, घोटाले में गबन के रुपए की वापसी अब तक नहीं हो पायी.

यह भी पढ़ें:बिहार बोर्ड का ये कैसा खेल? परीक्षा दी दो बार दोनों बार नंबर सेम, जानिए पूरी डिटेल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;