BSEB 12th Result 2025: CBSE और यूपी बोर्ड पीछे! रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड सबसे आगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2693286

BSEB 12th Result 2025: CBSE और यूपी बोर्ड पीछे! रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड सबसे आगे

Bihar Board 12th Result 2025: रिजल्ट जारी करने के मामले में बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से नंबर वन बना हुआ. इस मामले में बिहार बोर्ड ने सीबीएससी और यूपी बोर्ड को समेत कई बोर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड

Bihar Board 12th Result 2025: आज 25 मार्च 2025 (दिन- मंगलवार) को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. इसके साथ ही पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने के मामले में नंबर वन बोर्ड बना हुआ है. रिजल्ट जारी करने के मामले में बिहार बोर्ड सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड से आगे निकल गया है. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है, लेकिन रिजल्ट नहीं आया है. तो वहीं 04 अप्रैल 2025 को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा खत्म होगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Board: बिहार बोर्ड 12वीं की मार्कशीट कब और कहां मिलेगी? यहां देखें पूरी डिटेल

इसी प्रकार कई अन्य बोर्ड की परीक्षाएं भी अभी चल ही रही हैं. जबकि इन सबके बीच बिहार बोर्ड ने अपनी पिछले कुछ सालों से चली आ रही परंपरा को कायम रखा है. बिहार बोर्ड ने इस साल भी न सिर्फ सबसे पहले परीक्षाएं आयोजित की हैं, बल्कि रिजल्ट भी सबसे पहले जारी कर रहा है.

कई सालों से नंबर वन
रिजल्ट जारी करने के मामले में बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड की तुलना में नंबर वन पर है. हांलाकि पिछले कुछ सालों से ही ऐसा हो रहा है. बीते चार सत्र की बात करें, तो 2025 की परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों का आज 25 मार्च को रिजल्ट आएगा. तो वहीं पिछले साल यानी 2024 की बात करें, तो बिहार बोर्ड ने 16 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया था. जबकि साल 2023 में 21 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था. वहीं वर्ष 2022 में 2023 से भी पहले रिजल्ट जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में टॉप करने के लिए कितने मार्क्स की जरूरत होगी, यहां देखे

इस बार कितने परीक्षार्थियों का आएगा रिजल्ट?
जानकारी के मुताबिक, इस साल 12 लाख 92 हजार 313 परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिनमें 6 लाख 52 हजार 783 छात्राएं और 6 लाख 50 हजार 466 छात्र शामिल हुए थे. वहीं परीक्षा केंद्रों की बात करें, तो 38 जिलों के 1 हजार 677 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिया गया था. तो वहीं 27 फरवरी से शुरू हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च 2025 तक चला. जिसके बाद आज बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;