Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक (हेड मास्टर) पदों के लिए सफल उम्मीदवारों का जिला आवंटन कर दिया है. बता दें कि विभाग ने सॉफ्टवेयर की मदद से जिला आवंटन की लिस्ट जारी की है.
Trending Photos
BPSC TRE 3: शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित और अनुशंसित 32,688 प्रधान शिक्षकों को जिलों का आवंटन कर दिया है. यह आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया है. अब प्रधान शिक्षकों को अपने आवंटित जिले के भीतर तीन-तीन प्रखंडों के विकल्प देने होंगे. इसके बाद उन्हें विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा. यह प्रक्रिया 5 से 12 अप्रैल के बीच ऑनलाइन पूरी की जाएगी. आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के पहले, दूसरे और तीसरे विकल्पों और जिलावार रिक्तियों के आधार पर जिलों का आवंटन किया गया है.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश का उल्टा पड़ा दांव! मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की झड़ी, चुनाव पर होगा असर?
हालांकि, 2,645 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को अभी जिले आवंटित नहीं किए गए हैं. उन्हें उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार तीन-तीन जिलों के विकल्प देने का अवसर अलग से दिया जायेगा. आयोग ने कुल 36,947 सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा की थी, लेकिन काउंसेलिंग के दौरान 35,333 के दस्तावेज सही पाये गये. शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार तीन-तीन प्रखंडों के विकल्प देने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 अप्रैल के बाद प्रधान शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जायेंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में मुलाकात, फिर दोस्ती और गैंगरेप! 6 दरिंदों ने युवती को बनाया हवस का शिकार
जानकारी के मुताबकि, अब उम्मीदवारों से ब्लॉक आवंटन करने के लिए विकल्प मांगे जाएंगे. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी लॉग इन आईडी के माध्यम से ब्लॉक का ऑपशन घटते क्रम में भरना होगा. इस मतलब यह हुआ कि पहले उस ब्लॉक का विकल्प भरना होगा, जहां सबसे पहले जाना चाहते हैं. फिर अपनी दूसरी प्रिफरेंस को चुनना होगा. वहीं ब्लॉक आवंटन उम्मीदवारों द्वारा दी गई अधिमानता और उनकी मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
इनपुट- सन्नी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!