Indian Railway: यात्रीगण सावधान! अगर आप ट्रेन से तकिया, कंबल, चादर या तौलिया की करते हैं चोरी, तो होगी सख्त कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2661039

Indian Railway: यात्रीगण सावधान! अगर आप ट्रेन से तकिया, कंबल, चादर या तौलिया की करते हैं चोरी, तो होगी सख्त कार्रवाई

Indian Railway: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, अगर अब एसी कोच से यात्रा करने वाले यात्री कंबल, चादर, तौलिया या तकिया की चोरी करते हुए पकड़े गए, तो उनके उपर रेलवे  प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करेगी. जिसके तहत उन्हें सालों की सजा और जुर्माना हो सकता है. 

यात्रीगण सावधान! अगर आप ट्रेन से तकिया, कंबल, चादर या तौलिया की करते हैं चोरी, तो होगी सख्त कार्रवाई
यात्रीगण सावधान! अगर आप ट्रेन से तकिया, कंबल, चादर या तौलिया की करते हैं चोरी, तो होगी सख्त कार्रवाई

Indian Railway: भारतीय रेलवे से लाखों लोग प्रतिदिन सफर करते हैं. रेलवे अपने यात्रियों के सुविधा और सुरक्षा के लिए आए दिन कदम बढ़ाते रहता है, लेकिन कई यात्री ऐसे भी होते हैं, तो सफर के दौरान सुविधा का लाभ लेने के साथ उसका गलत फायदा भी उठाते हैं. भारतीय रेलवे के एसी कोच से सफर करने वाले कुछ यात्री ऐसे हैं, जो यात्रा करने के साथ मिली कंबल, चादर और तकिया की चोरी करते हैं. लगातार ऐसी कोच से कंबल, चादर, तकिया और टॉवल की हो रही चोरी को देखते हुए रेलवे ने अब सख्त कदम उठाया है. जिसके मुताबिक, अगर अब कोई यात्री कंबल, चादर, तौलिया या तकिया की चोरी करते हुए पकड़ा गया, तो उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे यात्री को लंबे समय के लिए जेल की हवा खाना पड़ सकती है. 

ये भी पढ़ें: Mahi Shrivastava: माही श्रीवास्तव बनीं 'रसभरी'! मदहोश अदाओं से उड़ाए फैंस के होश

रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट
भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अगर कोई यात्री कंबल, चादर, तौलिया और तकिया की चोरी करते हुए पकड़ा गया, तो रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट, 1966 के तहत पहली बार यात्री के पकड़े जाने पर 1 साल की जेल या 1000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. वहीं, अगर कोई यात्री बार-बार ऐसा करते पकड़ा गया, तो उसे 5 सालों की जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है.

बता दें कि साल 2017-2018 के रेलवे के रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे से 1.95 लाख तौलिये, 81,736 बेडशीट, हजारों कंबल और तकिए की चोरी होने का आंकड़ा सामने आया था. जिससे रेलवे को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन इसके बाद भी ट्रेन से कंबल, चादर और तकिया सहित अन्य वस्तुओं की चोरी का सिलसिला लगातार चालू रहा. इसलिए भारतीय रेलवे को ये सख्त कदम उठाना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: Komal Singh: रशियन गर्ल की अदाओं ने मचाया गदर, शॉट रिवीलिंग ड्रेस में खूब बटोरी सुर्खियां

बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. ये हमारे देश को एक छोर से दूसरी छोड़ तक जोड़ना का काम करता है. आम लोगों के लिए रेलवे लंबी सफर करने का सबसे बड़ा और सुविधाजनक साधन है. यात्री को ट्रेन में आपको सफर के दौरान मिलने वाली सुविधा और चीजों की चोरी नहीं करनी चाहिए. उसे अपनी सीट या फिर कोच अटेंडेंट को सौंप देना चाहिए, नहीं तो आपको जेल के सलाखों के पीछे लंबे समय के लिए जाना पड़ सकता है. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;