Khan Sir Coaching Fees: खान सर यूपीएससी फाउंडेशन बैच की एक साल की फीस 69,500 रुपए से 1 लाख तक हो सकती है. 11वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा और IIT-JEE के लिए फीस 25,000 से लेकर 30,000 रुपए सालाना तक हो सकती है.
Trending Photos
Khan Sir Coaching Fees: बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाने वाले खान सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज से दुनियाभर में छा चुके हैं. खान सर कई टॉपिक्स पर बातें करते हुए काफी फेमस हैं. इस सबके बीच क्या आप जानते हैं कि खान सर कोचिंग पढ़ाने की कितनी फीस लेते हैं? शायद इसका जवाब हां भो हो सकता है और नहीं भी, क्योंकि बहुत सारे लोगों को पता होगा और कुछ लोगों को नहीं मालूम होगा. चलिए फिर देर किस बात की है. हम इस ऑर्टिकल में सबकुछ जान लेते हैं.
खान सर पटना में Khan GS Research Centre (खान ग्लोबल स्टडीज) नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं. इसमें एडमिशन के लिए आपको फीस देनी पड़ती है. यहां पढ़ने के लिए खान सर ने कुछ फीस निर्धारित किया है. खान सर की कोचिंग फीस कोर्स और फॉर्मेट (ऑनलाइन या ऑफलाइन) के आधार पर काफी अलग-अलग होती है.
यूपीएससी की तैयारी के लिए फीस 70,000 से लेकर 1,00,000 तक हो सकती है, जो ऑफलाइन कोचिंग के लिए है. जबकि ऑनलाइन कोर्स करीब 10,000 में उपलब्ध हो सकते हैं. यूपीएससी जीएस प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी फाउंडेशन बैच में करवाई जाती है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये इंग्लिश मीडियम के लिए है. वहीं, हिन्दी मीडियम छात्रों के लिए खान सर यूपीएससी फाउंडेशन बैच की एक साल की फीस 69,500 रुपए से 1 लाख तक हो सकती है. जिसमें GS की तैयारी के लिए, जिसमें प्रीलिम्स और मेन्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:जिस लड़की के लिए मनीष कश्यप की हुई थी पिटाई, उसी ने खुद बताई सच्चाई
11वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा और IIT-JEE के लिए फीस 25,000 से लेकर 30,000 रुपए सालाना तक हो सकती है, जिसमें कुछ पैकेज 1,60,000 तक भी हो सकते हैं. खान सर बीपीएससी (BPSC) और अन्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स भी करवाते हैं, जिनकी फीस 20,000 से लेकर 1,00,000 सालाना तक होती है. वहीं, अन्य परीक्षाओं (SSC, IBPS, RRB) के लिए ऑनलाइन सिलेबस भी उपलब्ध हैं, जिनकी फीस 299 से 999 रुपए तक है.
यह भी पढ़ें:खेसारी-पवन फेल हो गए! इस भोजपुरी सिंगर ने कर दिया ऐसा काम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!