Patna Fire: प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी. बेसमेंट में धुआं भरा होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Patna Fire: पटना के राजीव नगर रोड नंबर 13 स्थित एक मकान के बेसमेंट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर मनोज नट ने बताया कि यह मकान अशोक सिंह का है, जिसके बेसमेंट में फर्नीचर और पेंट सामग्री रखी गई थी.
लोगों ने बताया कि आग बेसमेंट में लगी थी. वहां फर्नीचर और पेंट सामग्री रखे होने से आग ने विकराल रूप ले लिया था. बेसमेंट में धुआं भरा होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. समय पर दमकल टीम के पहुंच जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. यह इलाका घनी आबादी वाला है और अगर देर होती तो आग आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार के 19 जिले में गिरेगी बिजली! अगले 24 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी जारी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!