Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2877427
photoDetails0hindi

'मुस्लिम-यादव इस बार टूटेंगे', अनंत सिंह से मुलाकात के बाद मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा दावा

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष वोट अधिकार रैली करेंगे तो किसका वोट जा रहा है. एक भी ऐसे नेता हैं विपक्ष में, विपक्ष के एक भी नाम बताइए जिन्होंने एक भी अपना फॉर्म नहीं भरा. कौन ऐसा नेता हैं जिन्होंने फार्म नहीं भरा?

'मुस्लिम-यादव इस बार टूटेंगे'

1/5
'मुस्लिम-यादव इस बार टूटेंगे'

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष वोट अधिकार रैली करेंगे तो किसका वोट जा रहा है. एक भी ऐसे नेता हैं विपक्ष में, विपक्ष के एक भी नाम बताइए जिन्होंने एक भी अपना फॉर्म नहीं भरा. कौन ऐसा नेता हैं जिन्होंने फार्म नहीं भरा? आप अपना फॉर्म भर दे रहे हैं और विरोध कर रहे हैं वोट बचाओ वोट बचाव कर रहे हैं. किसका वोट बचाओ 96% फॉर्म आ गया है सब बीएलओ को लगाया गया है. देखा जा रहा है गड़बड़ नहीं होना चाहिए जो नाजायज वोटर है वह नहीं रहे.

 

मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष को घेरा

2/5
मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष को घेरा

उन्होंने कहा कि जो वोटर हमारे जायज है जायज वोटर छूट नहीं, नाजायज वोटर जुटे नहीं. नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि इस बार यादव और मुसलमान भी आधा से ज्यादा टूट कर आएगा. जबरदस्ती परसेप्शन बना रहे हैं संविधान खतरे में है. पब्लिक को भरमा हैं. झूठ मूठ का भ्रम पैदा कर रहे हैं, जब फाइनल लिस्ट निकालेगा तो सब लोग देखेगा मेरा नाम है.

'देश पांचवें नंबर से चौथे पर आ गया'

3/5
'देश पांचवें नंबर से चौथे पर आ गया'

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जो चीज लंबित है. वह विधानसभा में चर्चा नहीं होती है. अगर यह परिपाती आप शुरू करना चाहते हैं तो यह गलत है. देश पांचवें नंबर से चौथे पर आ गया.

हमारे पुराने मित्र हैं अनंत सिंह- अशोक चौधरी

4/5
हमारे पुराने मित्र हैं अनंत सिंह- अशोक चौधरी

अनंत सिंह से मुलाकात पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे पुराने मित्र हैं मेरे पिताजी जब चुनाव लड़ रहे थे तब मोकामा के एक व्यक्ति चुनाव लड़ रहे थे अनंत सिंह से पहले से उनके भाई से मेरे पिताजी का अच्छा संबंध रहा था. उन्होंने कहा कि टिकट का निर्णय नीतीश जी को करना है. ललन बाबू को करना है उनका काम है. 

मोकामा से अनंत सिंह लड़ेंगे तो जीत मिलेगी- अशोक चौधरी

5/5
मोकामा से अनंत सिंह लड़ेंगे तो जीत मिलेगी- अशोक चौधरी

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मेरा काम था एक भाई के रूप में जेल से बाहर आए हैं तो हम मिलने गए हैं. मिलकर के आए हैं. अगर वह मोकामा से चुनाव लड़ेंगे तब जनता दल यूनाइटेड को बहुत भारी जीत होगी. बाकी तय करना नीतीश कुमार और ललन सिंह को है.

रिपोर्ट: सन्नी कुमार

;