बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
मौसम विभाग ने 03 से 06 जुलाई तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जिससे कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक में बाधा और फसलों को नुकसान हो सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने 04 जुलाई से 07 जुलाई तक के लिए फ्लैश फ्लड रिस्क (FFR) का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. खासकर निचले इलाकों, अंडरपास और कच्ची सड़कों पर जलभराव की समस्या देखी जा सकती है.
भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दृश्यता में कमी, कच्ची सड़कों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को नुकसान, तथा कीचड़ धंसने जैसी घटनाओं की संभावना बनी हुई है. इसके अतिरिक्त, बागवानी और खड़ी फसलों को जलभराव के कारण नुकसान हो सकता है. कुछ क्षेत्रों में नदी जलग्रहण के कारण बाढ़ की स्थिति बन सकती है.
प्रशासन ने नागरिकों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट लें और भीड़भाड़ वाले मार्गों से बचें. विशेष रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सख्त सलाह दी गई है. अस्थिर या कमजोर संरचनाओं में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.
बारिश के दौरान पशुओं को सुरक्षित शेड में रखने, उन्हें संतुलित आहार देने और चारे को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. मछली पालन करने वालों को तालाबों के चारों ओर जाल लगाने और ओवरफ्लो रोकने के लिए आउटलेट की व्यवस्था करने को कहा गया है, जिससे मछलियां बहकर बाहर न निकल सकें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़