Vande Bharat Sleeper: बिहार वासियों को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी है. इसके साथ ही 1 फास्ट पैसेंजर समेत 4 सुपरफास्ट ट्रेनों का भी संचालन बिहार में हो सकता है.
Trending Photos
Train For Bihar: भारतीय रेलवे इस साल बिहार के यात्रियों को खुशखबरी देने जा रही है. बताया जा रहा है कि पटना-दिल्ली वंदे भारत स्लीपर समेत 6 नई ट्रेनों को बिहार से होते हुए चलाने की तैयारी है. इससे यात्रियों को सफर करने में सुविधा होगी. तो वहीं त्योहारों के समय टिकट के लिए होने वाली मारा-मारी में भी कमी आएगी. जानकारी के अनुसार, इस साल वंदे भारत एक्सप्रेस, फास्ट पैसैंजर और 4 सुपारफास्ट ट्रेनें चलाई जाएंगी. कहा जा रहा है कि इन ट्रेनों का परिचालन उन रूटों पर किया जाएगा, जहां भीड़ ज्यादा होती है. इसके साथ ही जहां टिकट की मांग अधिक होती है और यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की समस्या का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: कल 113 साल का हो जाएगा बिहार, इन उद्योगों से राज्य ने पकड़ी विकास की रफ्तार
पटना-दिल्ली स्लीपर वंदे भारत
बता दें कि इस साल बिहार की राजधानी और देश की राजधानी के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक, इसी साल पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत शुरू होने की संभावना है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और तेज सफर का अनुभव मिलेगा. तो वहीं पुणे, बेंगलूरु, सिकंदराबाद और एक अन्य मार्ग पर नई सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.
इन रूट्स पर चलेंगी नई ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक, पटना से दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए नई ट्रेनों के परिचालन की तैयारी की गई है. इसके साथ ही पटना-गया रूट पर फास्ट पैसेंसजर ट्रेन चलाई जाएगी. जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों का संचालन दानापुर और राजेंद्र नगर टर्मिनल से किया जाएगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!