Free Electricity In Bihar: सबसे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने पिछले साल के अंत में ही वादा किया था कि सत्ता में आने पर बिहार के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे. अब जबकि चुनाव नजदीक आ गया है तो नीतीश कुमार की सरकार ने मौक का फायदा उठाते हुए यह ऐलान कर दिया है.
Trending Photos
Free Electricity In Bihar: नीतीश सरकार ने सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के 2 करोड़ 16 लाख उपभोक्ताओं में से 90 प्रतिशत लोगों के लिए सरकार ने एक तरह से फ्री बिजली की व्यवस्था कर दी है. डिप्टी सीएम ने इसे गरीब और कमजोर वर्ग के लिए ऐतिहासिक कदम बताया.
READ ALSO: Good News: बिहार में बिजली क्रांति की शुरुआत, गरीबों को मुफ्त सोलर प्लांट
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार में 1 करोड़ 86 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 1 करोड़ 67 लाख को पूरी तरह मुफ्त बिजली मिलेगी, जबकि शेष 20 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल देना होगा.
बिहार में 1 करोड़ 67 लाख ऐसे लोग हैं, जो महीने में 125 यूनिट से कम बिजली यूज करते हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस योजना से न केवल घरेलू उपभोक्ताओं बल्कि मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जैसे धार्मिक स्थानों को भी मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी इस फैसले को क्रांतिकारी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में 1 करोड़ 87 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 1 करोड़ 67 लाख उपभोक्ता 125 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं, जो अब पूरी तरह मुफ्त होगी. बाकी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. साथ ही, अगले तीन वर्षों में सभी घरों की छतों या सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे.
READ ALSO: अगले सात दिन सतर्क रहें बिहारवासी, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा
कुटीर ज्योति योजना के तहत 56 लाख गरीब परिवारों के लिए यह पूरी तरह मुफ्त होगा, जबकि अन्य के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी. संजय झा ने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में बिजली की स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है. पहले पटना में 8-10 घंटे बिजली मिलती थी और गांवों में तारों पर कपड़े सुखाए जाते थे, लेकिन अब 100 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच चुकी है.