शादी की मुबारकबाद या सियासत की नई बिसात! खान सर से जब मिले आप नेता संजय सिंह तो लगने लगीं ये अटकलें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2806398

शादी की मुबारकबाद या सियासत की नई बिसात! खान सर से जब मिले आप नेता संजय सिंह तो लगने लगीं ये अटकलें

Sanjay Singh Met Khan Sir: खान सर को उनकी शादी के बाद से लगातार बधाइयां मिल रही हैं. अब आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को पटना में खान सर से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. खान सर ने बीते महीने की 25 तारीख को गुपचुप तरीके से शादी की थी और 2 जून को पटना में एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया था.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना में खान सर से मुलाकात की
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना में खान सर से मुलाकात की

Sanjay Singh Met Khan Sir: खान सर की शादी के बाद उन्हें (Khan Sir) बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है. पिछले महीने की 25 तारीख को गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद 2 जून, 2025 को बिहार की राजधानी पटना में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. वहीं, अब आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 17 जून, 2025 दिन मंगलवार को पटना में खान सर से मुलाकात की और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी और शुभकामनाएं दीं.

संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर खान से मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि पटना प्रवास के दौरान प्रख्यात शिक्षाविद् खान सर से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें वैवाहिक जीवन के नए सफर के लिए हार्दिक बधाई दी. अपनी बेबाकी, जिंदादिली, और सामाजिक चेतना के लिए शिक्षा जगत में मशहूर खान सर से मिलकर अच्छा लगा.

अब खान सर से आप नेता संजय सिंह की इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है. सियासी जानकार अकटलें लगा रहे हैं कि खान सर को शादी की मुबारकबाद दीं संजय सिंह ने या सियासत की नई बिसात बिहार में बिछाने की रणनीति का ये हिस्सा है! हालांकि, जो भी लेकिन खान सर से आप नेता की मुलाकात खूब चर्चा में है.

बिहार चुनाव के मद्देनजर पटना पहुंचे थे संजय सिंह
दरअसल, संजय सिंह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में 17 जून, 2025 दिन मंगलवार को पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने बताया कि सहयोगी दल और केंद्रीय नेतृत्व सीटों के बंटवारे पर फैसला करेगा.

यह भी पढ़ें:पार्टी कैसे खड़ी की जाती है? पुष्पम प्रिया को यह बात प्रशांत किशोर से सीखनी चाहिए

बिहार में 'आप' का राजनीतिक आधार अभी सीमित है, लेकिन पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'आप' गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है या अकेले. हालांकि, 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा होने के नाते 'आप' ने दिल्ली चुनाव अकेले लड़ा था. बिहार में महागठबंधन एकजुट है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. यह देखना होगा कि 'आप' महागठबंधन में शामिल होगी या सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव लड़ने के लिए तड़फड़ा रहे बाहरी राज्यों के ये दल, लिस्ट में AAP भी शामिल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;