मुंबई से आई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए नसीहत, इस पार्टी के नेता ने सुशासन पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2840047

मुंबई से आई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए नसीहत, इस पार्टी के नेता ने सुशासन पर उठाए सवाल

Bihar Crime: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सोमवार को बिहार में अपराध को लेकर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं और उन्हें राज्य में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. 

मुंबई से आई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए नसीहत, इस पार्टी के नेता ने सुशासन पर उठाए सवाल
मुंबई से आई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए नसीहत, इस पार्टी के नेता ने सुशासन पर उठाए सवाल

मुंबई: 'बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन कानून व्यवस्था संभालने में फेल साबित हुई है. आए दिन हत्या और लूटपाट की वारदात हो रही है. नेताओं की हत्या हो रही है. बड़े से बड़ा व्यापारी मारा जा रहा है. सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आखिर कहां हैं? बिहार जंगलराज की ओर बढ़ रहा है.' इंडिया ब्लॉक के घटक दल शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे (Anand Dubey) ने सोमवार को ये बातें कहीं.

READ ALSO: राजीव प्रताप रूडी का तेजस्वी यादव पर हमला: बोले- अपने पिता से सीखें बोलने की कला

आनंद दुबे ने कहा कि बिहार में लूटपाट और भ्रष्टाचार चरम पर है. विधानसभा चुनाव में दो महीने बाकी हैं. अगर नीतीश कुमार अपनी छवि साफ करना चाहते हैं तो उन्हें कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है. वह वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें लंबा अनुभव है. दुर्भाग्य की बात है कि उनकी सरकार जनता को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. बिहार में भाजपा के नेता भी मारे जा रहे हैं. अपराधी बेखौफ हैं. तेजस्वी यादव सही बात उठा रहे हैं.

छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण और आपराधिक गतिविधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आनंद दुबे ने दावा किया कि उसने हजारों लोगों का धर्म परिवर्तन कराया. हिंदू समाज को नुकसान पहुंचाया और विदेशी फंडिंग के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. दुबे ने यह भी कहा कि 40 देशों से उसके संपर्क हैं, जिसके चलते राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए. आनंद दुबे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई में देरी कर रही है. 

शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी पर आनंद दुबे बोले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया है. यह गौरव का पल है कि वह यात्रा सफलता से पूर्ण कर भारत लौट रहे हैं. पूरा देश उत्साहित है और उनका इंतजार कर रहा है. हमें खुशी है कि वह भारत से हैं. हम आशा करते हैं कि वह अपने अनुभव देशवासियों के साथ साझा करेंगे.

READ ALSO: जीवेश मिश्रा के समर्थन में बीजेपी लीगल टीम ने पप्पू , रोहिणी को भेजा कानूनी नोटिस

हरियाणा में राधिका यादव हत्या मामले पर आनंद दुबे ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. 

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;