Bihar Politics: बीजेपी ने इस बार भी किसी मुस्लिम और यादव को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है. एनडीए सरकार में तब से अब तक सिर्फ एक ही यादव मंत्री है, वो भी जेडीयू के कोटे से. इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 6 महीने का वक्त बचा है. चुनाव में जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (26 फरवरी) को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. जिसमें बीजेपी कोटे से 7 विधायको ने मंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ अब बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्रियों की संख्या 15 से बढ़कर 21 हो गई है. बिहार चुनाव से पहले जातिगत रणनीति साधने के लिहाज से इस मंत्रिमंडल विस्तार को अहम माना जा रहा है, लेकिन बीजेपी ने मुस्लिम दलित और यादव को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है. इसको लेकर भी बिहार के सियासत गरमा गई है. सियासी जानकारों का कहना है कि चुनावी साल में वोटर्स को बीजेपी ने अपना संदेश दे दिया है.
2022 की बिहार जाति गणना के अनुसार, हिंदुओं में यादव जाति की आबादी सबसे ज्यादा है. प्रदेश में यादवों की आबादी 14.26 फीसदी है. 2020 के विधानसभा चुनाव में यादव जाति से 52 विधायक बने थे. इसमें सबसे ज्यादा आरजेडी से 35, बीजेपी से 8, जेडीयू से 7, लेफ्ट से 3 और कांग्रेस से एक यादव विधायक है. यानी आरजेडी के बाद सबसे ज्यादा यादव विधायक बीजेपी के पास हैं. इसके बावजूद बीजेपी ने बुधवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में किसी यादव को मंत्री नहीं बनाया गया. एनडीए सरकार में तब से अब तक सिर्फ एक ही यादव मंत्री है, वो भी जेडीयू के कोटे से. वहीं जब आरजेडी को सत्ता में आने का मौका मिला था तो उसने 8 यादव विधायकों को मंत्री बनाया था.
ये भी पढ़ें- नए मंत्रियों में आज विभाग बांटेंगे CM नीतीश, बदल जाएगी मंत्रिमंडल की सूरत
बता दें कि यादव और मुस्लिम को राजद का कोर वोटर माना जाता है. सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी अब गैर यादव जातियों को साधकर बीजेपी एक अलग तरह की रणनीति पर काम कर रही है. किसी भी यादव विधायक को मंत्री न बनाकर बीजेपी ने साफ संदेश दिया है जो हमारे साथ नहीं हम उसके साथ नहीं. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि नीतीश कुमार सभी जाति को समान देखने का दावा करते हैं, लेकिन जब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो बिहार के सबसे बड़े आबादी वाले यादव जाति को ही मंत्रिमंडल में जगह नहीं देते हैं. ना ही मुस्लिम को जगह मिली, यही इनकी राजनीति है. राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम लोग शुरू से कहते थे कि मुख्यमंत्री नीतीश का कुछ नही चल रहा है. वो दिख गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यादव, दलित और मुस्लिम से नीतीश कुमार परहेज कर रहे हैं. समय आने पर जनता इन्हें जवाब देगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!